आज हम आपको ऐसे आसान स्टाइलिंग टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो करके आप छोटी हाइट के बाद भी साड़ी में लंबी और पतली नजर आ सकती हैं। जानें साड़ी स्टाइल करने के बेस्ट हैक्स।
आजकल कई डिजाइंस की साड़ियां मार्केट में देखने को मिल जाएंगी, लेकिन अगर आपकी हाइट कम है तो आप चौड़े बॉर्डर की साड़ी को अवॉयड ही करें और पतले डिजाइन चुनें।
चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी आपको लम्बा दिखाने की जगह बॉडी को ब्रॉड लुक देने का काम करेगी। इसलिए कोशिश करें कि आप पतली लेस वर्क वाली साड़ी को चुनें।
अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो कम चौड़े की जगह डीप नेकलाइन वाले ब्लाउज डिजाइंस को चुन सकती हैं। ऐसा करने से आपको काफी स्टाइलिश लुक भी मिल जाएगा।
इस तरह की नेकलाइन में आप पतली किनारी लेस लगवा लें। डीप नेकलाइन आपकी हाइट को भी लम्बा दिखाने का काम करेगी।
स्टाइलिंग में ज्वेलरी का रोल अहम होता है और इसके लिए आप कोशिश करें कि आउटफिट के साथ-साथ अपनी नेकलाइन के हिसाब से भी ज्वेलरी के डिजाइन को चुनें।
अगर लंबी दिखना चाहती हैं तो स्टेटमेंट नेकपीस जैसे की रानी हार या लेयर वाले नेकलेस को स्टाइल कर सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश और लंबा दिखाने में मदद करेंगे।