Hindi

चौड़े बॉर्डर की साड़ी करें अवॉयड, हाइट कम में लंबी दिखने के Fashion Hack

Hindi

साड़ी स्टाइलिंग के बेस्ट हैक्स

आज हम आपको ऐसे आसान स्टाइलिंग टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो करके आप छोटी हाइट के बाद भी साड़ी में लंबी और पतली नजर आ सकती हैं। जानें साड़ी स्टाइल करने के बेस्ट हैक्स।

Image credits: Instagram
Hindi

पतले बॉर्डर डिजाइन चुनें

आजकल कई डिजाइंस की साड़ियां मार्केट में देखने को मिल जाएंगी, लेकिन अगर आपकी हाइट कम है तो आप चौड़े बॉर्डर की साड़ी को अवॉयड ही करें और पतले डिजाइन चुनें। 

Image credits: Instagram
Hindi

क्यों ना चुनें चौड़ा बॉर्डर

चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी आपको लम्बा दिखाने की जगह बॉडी को ब्रॉड लुक देने का काम करेगी। इसलिए कोशिश करें कि आप पतली लेस वर्क वाली साड़ी को चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेकलाइन ब्लाउज

अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो कम चौड़े की जगह डीप नेकलाइन वाले ब्लाउज डिजाइंस को चुन सकती हैं। ऐसा करने से आपको काफी स्टाइलिश लुक भी मिल जाएगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

हाइट को लंबा दिखाएगी नेकलाइन

इस तरह की नेकलाइन में आप पतली किनारी लेस लगवा लें। डीप नेकलाइन आपकी हाइट को भी लम्बा दिखाने का काम करेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

नेकलाइन के हिसाब से ज्वेलरी

स्टाइलिंग में ज्वेलरी का रोल अहम होता है और इसके लिए आप कोशिश करें कि आउटफिट के साथ-साथ अपनी नेकलाइन के हिसाब से भी ज्वेलरी के डिजाइन को चुनें। 

Image credits: Chhapa Instagram
Hindi

स्टेटमेंट नेकपीस या रानी हार

अगर लंबी दिखना चाहती हैं तो स्टेटमेंट नेकपीस जैसे की रानी हार या लेयर वाले नेकलेस को स्टाइल कर सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश और लंबा दिखाने में मदद करेंगे।

Image Credits: our own