Hindi

Gudi Padwa 2024: गुड़ी पड़वा पर फ्रेंड्स और फैमिली को भेजें ये मैसेज

Hindi

गुड़ी पड़वा 2024

गुड़ी पड़वा का शुभ अवसर आपके जीवन को नई आशा, नई आकांक्षाओं और नई शुरुआत से भर दे। गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं!

Image credits: adobe stock
Hindi

हैप्पी गुड़ी पड़वा

बुने हुए सपने , बुनी हुई यादों का मल्हार, कोयल की बोली में शुरू हुआ गुड़ी का त्योहार।

Image credits: adobe stock
Hindi

गुड़ी पड़वा विशेज

पिछली यादें गठरी में बांधकर, करें नए साल का इंतजार, लाएं खुशियों की बारात, ऐसी हो गुड़ी पड़वा से परंपरागत शुरुआत।

Image credits: adobe stock
Hindi

Happy gudi padwa 2024

गुड़ी ही विजय पताका कहलाए, पेड़-पौधों से सजता है चैत्र माह, इसलिए हिंदू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए, हैप्पी गुड़ी पड़वा।

Image credits: adobe stock
Hindi

गुड़ी पड़वा विशेज इन हिंदी

आया रे मराठी नव वर्ष आया, खुशियों की सौगात लाया, हंसते गाते खुशियां मनाओ, गुड़ी पड़वा पर सबको मिठाई खिलाओ, गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभेच्छा।

Image credits: adobe stock
Hindi

गुड़ी पड़वा बधाई संदेश

चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां, मीठी पूरनपोली और गुजिया ही गुजिया, द्वार पर सजती सुंदर रंगोली की सौगात, आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात।

Image credits: adobe stock
Hindi

गुड़ी पड़वा शुभकामना संदेश

पेड़ों पर सजती नए पत्तों की बहार, हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार, ऐसा सजता है गुड़ी का त्योहार, मौसम ही कर देता है नववर्ष का सत्कार।

Image credits: adobe stock
Hindi

हिंदू नव वर्ष की बधाई

आपको और आपके परिवार को सुख, शांति और समृद्धि से भरे नए साल की शुभकामनाएं।

Image credits: adobe stock
Hindi

हिंदू नव वर्ष की शुभकामना संदेश

जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना देता है और हमें दया भाव सिखाता है उसी तरह यह नववर्ष हमें हर पल ज्ञान दें और हमारा हर दिन, हर पल मंगलमय हो।

Image credits: adobe stock
Hindi

हिंदू नव वर्ष विशेज इन हिंदी

कल-कल छल-छल कर रहा नदी का जल, ऐसे ही निर्मल बीते आपके नव वर्ष का हर पल। 

Image credits: adobe stock

Navratri 2024: माता रानी की बरसेगी कृपा, अपनों को भेजें ये बधाई संदेश

Heatwave को बोलें चल हट! 7 टाइप की कॉटन साड़ियां आएंगी जबरदस्त काम

नवरात्रि में पहने TV की दुर्गा की 10 साड़ी, मां अम्बे देंगी आशीर्वाद

2KG की साड़ी पहनती हैं रेखा! सिर्फ सोने के धागों की कांजीवरम से प्यार