Heatwave को बोलें चल हट! 7 टाइप की कॉटन साड़ियां आएंगी जबरदस्त काम
Other Lifestyle Apr 08 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
मुलमुल कॉटन साड़ी
यह कॉटन की मुलमुल साड़ी है, जो मजेंटा कलर में वेविंग बॉर्डर के साथ मिल रही है। इस सुन्दर सी साड़ी को आप पार्टी, ऑफिस जाने या किसी अन्य जगह कैजुअल पहन सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
लवेंडर कॉटन साड़ी
लैवेंडर कलर में यह कॉटन साड़ी काफी खूबसूरत लग रही है। जिसके ऊपर ग्रे कलर का बॉर्डर देखने को मिल रहा है। यह बाकी कॉटन की साड़ी के जैसी फूलने वाली भी नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
कॉटन स्पन साड़ी
इस साड़ी का कपड़ा कॉटन स्पन वाला है जो कि बॉडी हगिंग है। इस सॉफ्ट प्योर कॉटन साड़ी में आप एकदम स्लिम नजर आने वाली हैं। इसपर कंट्रास्ट ब्लाउज मैच करें।
Image credits: social media
Hindi
हैवी बॉर्डर वर्क कॉटन साड़ी
अगर आपको गहरे रंग में साड़ी चाहिए, तो आप काजोल का ये लुक देख सकती हैं। यह डार्क ब्लू कलर में है, जिसमें सिल्वर रंगों का प्रिंट है। इस साड़ी का हैवी बॉडर सुंदरता बढ़ा रहा है।
Image credits: social media
Hindi
कोटा डोरिया कॉटन साड़ी
महिलाओं और लड़कियों के पहनने के लिए यह कोटा डोरिया कॉटन साड़ी बेहद सुंदर है। इसके साथ आप मैचिंग ब्लाउज पहनें और रॉयल लुक पाएं।
Image credits: social media
Hindi
वाइट बेस बॉर्डर साड़ी
इस सॉफ्ट प्योर कॉटन साड़ी का बेस कलर वाइट है। लेकिन इसकी बॉर्डर लेस डुअल कलर में हैं। लाल और पीला रंग का बॉर्डर इसकी शोभा बढ़ा रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टी प्रिंट कॉटन साड़ी
मीटिंग या किसी खास अवसर पर पहनने के लिए यह साड़ी काफी बढ़िया रहने वाली है। ये जितनी सिंपल आ रही है, उतनी ही ज्यादा खूबसूरत लग रही है।