Eid पर खरीदें एंटीक जूलरी, नागिन-मगरमच्छ डिजाइन का ऐश-बेबो से लें Idea
Other Lifestyle Apr 08 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
डुअल शेड रेप्टाइल जूलरी
ऐश्वर्या राय बच्चन की ये डुअल शेड रेप्टाइल जूलरी कमाल की है। इसमें लॉक सिस्टम नहीं हैं इसका पैटर्न काफी यूनिक और स्टाइलिश है।
Image credits: Our own
Hindi
गोल्डन रेप्टाइल जूलरी
अगर आप नैचर लवर हैं तो इस तरह की मगरमच्छ वाली जूलरी कैरी कर सकती हैं। ये गोल्डन रेप्टाइल जूलरी सोने की तरह लुक दे रही है। इसका यूनिक डिजाइन कमाल का है।
Image credits: Our own
Hindi
लॉयन स्टाइल सिल्वर रेप्टाइल जूलरी
अगर आपका आउटफिट ब्लैक है तो उसपर आप इस तरह की लॉयन स्टाइल सिल्वर रेप्टाइल जूलरी पहनें। ये काफी स्टाइलिश और रेड कार्पेट लुक क्रिएट करेगी।
Image credits: Our own
Hindi
स्नैक स्टाइल रेप्टाइल जूलरी
लाइट और सिंगल चैन पैटर्न में डिजाइनर जूलरी की तलाश है तो इस तरह की स्नैक स्टाइल रेप्टाइल जूलरी चुनें। ये आपको काफी स्टनिंग लुक देगी।
Image credits: Our own
Hindi
डायमंड पैटर्न रेप्टाइल जूलरी
डायमंड में कुछ सबसे अलग जूलरी लेने का मन है तो इस पैटर्न की स्नैक वाली डिजाइन बनवा सकती हैं।इसमें आप एक अनकट डायमंड भी सेंटर में जोड़ सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
क्रोकोडायल बाइट जूलरी
उर्फी जावेद की ये एंटिक जूलरी भी देखने लायक है। इसे उन्होंने गाउन से ही अटैच करवाया है। इसके साथ उन्होंने सैम पैटर्न के बाजूबंद भी कैरी किए हैं।