ऐश्वर्या राय बच्चन की ये डुअल शेड रेप्टाइल जूलरी कमाल की है। इसमें लॉक सिस्टम नहीं हैं इसका पैटर्न काफी यूनिक और स्टाइलिश है।
अगर आप नैचर लवर हैं तो इस तरह की मगरमच्छ वाली जूलरी कैरी कर सकती हैं। ये गोल्डन रेप्टाइल जूलरी सोने की तरह लुक दे रही है। इसका यूनिक डिजाइन कमाल का है।
अगर आपका आउटफिट ब्लैक है तो उसपर आप इस तरह की लॉयन स्टाइल सिल्वर रेप्टाइल जूलरी पहनें। ये काफी स्टाइलिश और रेड कार्पेट लुक क्रिएट करेगी।
लाइट और सिंगल चैन पैटर्न में डिजाइनर जूलरी की तलाश है तो इस तरह की स्नैक स्टाइल रेप्टाइल जूलरी चुनें। ये आपको काफी स्टनिंग लुक देगी।
डायमंड में कुछ सबसे अलग जूलरी लेने का मन है तो इस पैटर्न की स्नैक वाली डिजाइन बनवा सकती हैं।इसमें आप एक अनकट डायमंड भी सेंटर में जोड़ सकती हैं।
उर्फी जावेद की ये एंटिक जूलरी भी देखने लायक है। इसे उन्होंने गाउन से ही अटैच करवाया है। इसके साथ उन्होंने सैम पैटर्न के बाजूबंद भी कैरी किए हैं।