7 Celebs ने पुरानी साड़ियां की रीयूज, एक ने तो बच्चों के बना दिए कपड़े
Other Lifestyle Apr 08 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
पुरानी साड़ी से बना लहंगा
अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी के लिए सोनम कपूर ने पुरानी बनारसी साड़ी से बना लहंगा पहना था। इस इसके दुपट्टे पर 60 साल पुराने पीसेज लगे थे और सिल्व जूलरी भी 80-90 साल पुरानी थी।
Image credits: social media
Hindi
बोहो कलेक्शन से तैयार हुआ गाउन
अपसाइकिल्ड बनारसी गाउन को तापसी पन्नू ने भी एक अवॉर्ड शो में पहना था। इस ड्रेस को अश्विनी तियागराजन ने अपने बोहो कलेक्शन के लिए तैयार किया था। जिसमें तापसी बहुत सुन्दर दिख रही थीं।
Image credits: social media
Hindi
कुर्ते के लिए यूज की पुरानी साड़ी
रितेश देशमुख के बच्चों ने जो कुर्ता पहना, वह उनकी मां की पुरानी साड़ी से बना है। इन कुर्तों को रितेश और उनके बच्चों ने दिवाली पर पहना था, जो कि काफी स्टनिंग लग रहा था।
Image credits: social media
Hindi
अपसाइकिल किया गाउन
शिल्पा शेट्टी ने भी दादा साहब फाल्के अवॉर्ड में अपसाइकिल किया गाउन पहना था, जिसे बनारसी साड़ी से बनाया गया था। इसे डिजाइनर अमित अग्रवाल ने तैयार किया था।
Image credits: social media
Hindi
गाउन साड़ी गाउन
अंबानी मेगा ईवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने जो गाउन पहना था, वह भी पुरानी बनारसी साड़ी से बना था। यह बनारसी साड़ी भी 60 साल पुरानी थी, इस गाउन को बनने में छह महीने लगे थे।
Image credits: social media
Hindi
एंटिक आउटफिट
कल्कि भी प्रियंका जैसा ही विंटेज गाउन पहन चुकी हैं, जिसे पुरानी बनारसी साड़ी से बनाया गया था और इसे भी डिजाइनर अमित अग्रवाल ने तैयार किया था।
Image credits: social media
Hindi
पुराने लेस से बनाया गाउन
एवलीन शर्मा की यह वेडिंग ड्रेस पुराने लेस को खरीदकर बनाई गई है। एवलीन ने इस लेस को यूरोप के सेकेंड हैंड मार्केट से खरीदा था, जिससे गाउन तैयार कराया था।।