अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी के लिए सोनम कपूर ने पुरानी बनारसी साड़ी से बना लहंगा पहना था। इस इसके दुपट्टे पर 60 साल पुराने पीसेज लगे थे और सिल्व जूलरी भी 80-90 साल पुरानी थी।
अपसाइकिल्ड बनारसी गाउन को तापसी पन्नू ने भी एक अवॉर्ड शो में पहना था। इस ड्रेस को अश्विनी तियागराजन ने अपने बोहो कलेक्शन के लिए तैयार किया था। जिसमें तापसी बहुत सुन्दर दिख रही थीं।
रितेश देशमुख के बच्चों ने जो कुर्ता पहना, वह उनकी मां की पुरानी साड़ी से बना है। इन कुर्तों को रितेश और उनके बच्चों ने दिवाली पर पहना था, जो कि काफी स्टनिंग लग रहा था।
शिल्पा शेट्टी ने भी दादा साहब फाल्के अवॉर्ड में अपसाइकिल किया गाउन पहना था, जिसे बनारसी साड़ी से बनाया गया था। इसे डिजाइनर अमित अग्रवाल ने तैयार किया था।
अंबानी मेगा ईवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने जो गाउन पहना था, वह भी पुरानी बनारसी साड़ी से बना था। यह बनारसी साड़ी भी 60 साल पुरानी थी, इस गाउन को बनने में छह महीने लगे थे।
कल्कि भी प्रियंका जैसा ही विंटेज गाउन पहन चुकी हैं, जिसे पुरानी बनारसी साड़ी से बनाया गया था और इसे भी डिजाइनर अमित अग्रवाल ने तैयार किया था।
एवलीन शर्मा की यह वेडिंग ड्रेस पुराने लेस को खरीदकर बनाई गई है। एवलीन ने इस लेस को यूरोप के सेकेंड हैंड मार्केट से खरीदा था, जिससे गाउन तैयार कराया था।।