खूबसूरत फिश टेल रेड स्कर्ट संग श्लोका ने रोज इंट्रीकेट डिजाइन ब्लाउज पहना है। आउटफिट को डिजाइनर ब्रांड वैलेंटीनों ने डिजाइन किया है। इसे साटन फैब्रिक से आप कस्टमाइज करवा सकती हैं।
मॉडर्न और एलिगेंट लुक को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरीके के इंट्रीकेट एंब्रायडरी स्क्वायर शेप ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। ब्लाउज का डिजाइन सुंदर और सोबर लग रहा है।
शिफॉन इन दिनों चलन में है। सिल्क साड़ी के साथ श्लोका ने शिफॉन बैलून स्लीव वाला ब्लाउज डिजाइन पहना है। आपको भी इस ब्लाउज डिजाइन को ट्राई करना चाहिए।
श्लोका मेहता ने कलरफुल थ्रेड वर्क वाला फ्रिल एंड पर्ल लटकन डिजाइन ब्लाउज पहना है। ब्लाउज के गले में डीप V नेकलाइन है। साथ ही हेमलाइन पर लटकन डिजाइ है।
यह V नेकलाइन ब्लाउज फर फैब्रिक की वजह से शानदार लग रहा है। इसे आप लोकल टेलर्स से भी बनवा सकती हैं। इसके साथ श्लोका ने डायमंड जूलरी कैरी की है।
इस लहंगे को थोड़ा रिबेल लुक देने के लिए श्लोका ने गोल्डन एम्बेलिश्ड ब्लाउज पहना था। इस बोट नेक ब्लाउज की वजह से श्लोका का लहंगा और भी खूबसूरत लग रहा है।
परफेक्ट रॉयल लुक पाने के लिए वाइट कलर बेस्ट रहता है। उनका सिल्क फैब्रिक पर बना हैवी पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन शानदार लग रहा है और ये रॉयल लुक देने के लिए बेस्ट है।
इस लहंगे के साथ श्लोका ने लेस और कट वर्क वाले ब्लाउज को पहना हुआ है। हाफ स्लीव्स वाली वाइट लेस वाली चोली में श्लोका डिज्नी प्रिंसेस की तरह लग रही हैं।