अम्मीजान के लुक में डालें जान! Eid पर दें Waheeda Rehman सी 7 साड़ियां
Other Lifestyle Apr 07 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
हैंडक्राफ्ट साड़ी
वहीदा की ये मीनाकारी बेल वाली हैंडक्राफ्ट साड़ी है जिसे जरी के साथ बनाया गया है। ये कढ़ियाल साड़ी है जो एक डिजाइनर पीस है।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी ब्रोकेट साड़ी
ये मस्टर्ड कलर की बनारसी ब्रोकेट साड़ी है जो दिखने में बेहद खूबसूरत है। पार्टी फंक्शन या फेस्टिवल के लिए परफेक्ट आउटफिट है।
Image credits: instagram
Hindi
कांचीपुरम साड़ी
वहीदा ने रॉयल ब्लू कलर शेड वाली कांचीपुरम साड़ी पहनी है जिसे उन्होंने मैचिंग शॉल के साथ मैच किया था। ये रॉयल साड़ी लुक काफी चर्चाओं में रहा था।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन सिफॉन साड़ी
ओवरऑल सेम लुक कैरी करने के लिए आप ब्लाउज और साड़ी दोनों एक ही फेब्रिक और रंग के चुनें। इसके साथ अगर आप थोड़ा डिफरेंट लुक चाहती हैं, तो ऑक्सीडाइज्ड जूलरी चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन बॉर्डर सिल्क साड़ी
ईद के मौके पर आप लाइट ब्लू कलर की सिल्क साड़ी वियर कर सकती हैं। ओवरऑल साड़ी लुक को ओपन पल्ला में पहनें। वहीदा ने ब्लाउज कंट्रास्ट में कैरी किया है।
Image credits: instagram
Hindi
ड्यूअल शेड बॉर्डर साड़ी
वहीदा की ये ड्यूअल शेड साड़ी भी दिखने में बेहद खास है, जिसे हेरिटेज ज्वैलरी के साथ कैरी करने पर ये और भी ग्रेसफुल लग रही है। इसका बॉर्डर काफी सुंदर है।