विराट कोहली-धोनी हेयरकट के लिए खर्च करते हैं इतने लाख
Other Lifestyle Apr 07 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
विराट कोहली का नया लुक
आईपीएल 2024 में विराट कोहली का नया लुक काफी ट्रेंड हो रहा है।भले ही RCB का प्रदर्शन नहीं चल रहा है, लेकिन विराट के बैट से रन की बारिश हो रही है।
Image credits: social media
Hindi
फैशन आइकॉन है विराट
विराट कोहली जितना पिच पर अपने धुंआधार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। उतना ही मैदान के बाहर अपने फैशन और हेयर स्टाइल और बियर्ड को लेकर ।
Image credits: social media
Hindi
कौन करता है विराट का हेयरकट
विराट कोहली का हेयरकट सेलीब्रेटी हेयरड्रेसर आलिम हकीम करते हैं। रणबीर कपूर,विक्की कौशल,ऋतिक रौशन समेत कई बॉलीवुड सितारों की हेयरकटिंग यही करते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
धोनी के भी हेयरस्टाइलिस हैं हकीम
आलिम हकीम महेंद्र सिंह धोनी को भी टाइम टू टाइम नया लुक देते हैं। जो चर्चा में बन जाती है। इनके पास एक बार जो आता है वो किसी दूसरे हेयरस्टाइलिश के पास नहीं जा पाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
सलमान खान भी हैं क्लाइंट
आलिम हकीम बताते हैं कि अजय देवगन, सलमान खान,सुनील शेट्टी समेत बॉलीवुड के कई सितारे मेरे क्लाइंट है। 20-20 साल से ये मेरे पास आ रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रणबीर कपूर को दिया माचो लुक
एनिमल में रणबीर कपूर को माचो लुक देने का काम हकीम ने ही किया था। उन्होंने कहा कि 98 % भारतीय फिल्मों में मैं ही स्टाइल करता हूं। बाहुबली में प्रभास का लुक उन्होंने ही दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
विराट कोहली को दिया नया लुक
आलिम हकीम ने बताया कि आईपीएल आ रहा था तो हमने सोचा कि क्यों ना विराट को एक नया कूल लुक दिया जाए। इसलिए हमने उनके आइब्रो में कट लगाए। जो काफी डैसिंग लुक दे रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
कितना चार्ज करते हैं आलिम हकीम
मीडिया में दिए इंटरव्यू में आलिम ने यह नहीं बताया कि वो विराट समेत सेलेब्स से कितने रुपए लेते हैं। लेकिन यह जरूर कहा कि उनकी फीस एक लाख से शुरू होती है और काम के हिसाब से बढ़ती है।