हाथों से बनी लिनेन की साड़ी पहनेंगी तो उसका कंफर्ट लेबल अलग ही होगा। साई पल्लवी इस साड़ी में क्लासिक लुक दे रही हैं। प्योर लिनेन की साड़ी आप भी समर में पहन सकती हैं।
रेड कलर की कॉटन की साड़ी हमेशा ग्लैमरस लुक देता है। साई पल्लवी की तरह आप भी अपने वार्डरोब में कॉटन या फिर शिफॉन की प्लेन रेड साड़ी जरूर रखें।
अगर आपको किसी इवेंट में या फिर ऑफिस में साड़ी पहनकर जाना है तो फिर साउथ के इस अदाकारा के लुक को कॉपी कर सकती हैं। पिंक कलर के हैंडलूम साड़ी में वो बहुत प्यारी लग रही हैं।
लाइट ब्लू ऑर्गेंजा साड़ी में साई बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी पर जरी का काम किया गया है।
कांजीवरम साड़ी की जब भी बात आती है तो आंखों के सामने एक क्लासिक लुक अपनाए हुए महिला नजर आती है। गोल्डन कांजीवरम साड़ी में आप साई की ब्यूटी को देख सकते हैं।
रेड कलर की साड़ी पर गोल्डन जरी का काम काफी बारिक से किया गया है। सिल्क साड़ी पर्व त्योहार में एक एलिगेंट लुक देता है। इस तरह की साड़ी आपको 2-5 हजार के बीच मिल जाएगी।
पिंक और गोल्डन शेड्स के इस साड़ी की बात ही कुछ और है। रामायण में सीता का रोल निभाने वाली साई का लुक आप दोस्त की वेडिंग में रिक्रिएट कर सकती हैं।
साई पल्लवी ब्लैक कलर की साड़ी में डॉल जैसी लग रही हैं। बालों में गजरा और हाफ स्लीव्स ब्लाउज उनके चेहरे की रौनक में और इजाफा कर रहा है।
साई पल्लवी डार्क पिच पेपर सिल्क साड़ी में अच्छी लग रही हैं। नो मेकअप लुक में उनकी सिम्पलिसिटी देख सकते हैं।
बंगाली साड़ी के साथ साई ने पफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है। पूरी तरह आप अगर बंगाली लुक पाना चाहती है तो एक्ट्रेस को देखकर खुद स्टाइल करें।