Hindi

मियां कहेंगे लग रही हो दबंग गर्ल, जब ईद पर पहनेंगी सोनाक्षी से 8 शरारा

Hindi

ईद पर लें सोनाक्षी के लुक से इंस्पिरेशन

ईद पर आप एकदम रॉयल प्रिंसेस लगना चाहती हैं, तो सोनाक्षी सिन्हा की तरह लाल रंग का शरारा कुर्ता पहने, जिसमें कुर्ते पर सेल्फ वर्क है। इसके साथ प्लेन रेड शरारा और चुन्नी कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न स्टाइल शरारा सूट

सोनाक्षी की तरह आप मिरर वर्क किया हुआ लॉन्ग ब्लेजर कैरी कर सकती है। इसके साथ ऑरेंज कलर का प्लेन जॉर्जेट का शरारा पहने और इंडो वेस्टर्न लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन सूट करें ट्राई

सोनाक्षी की तरह एकदम बबली लुक अपनाने के लिए आप ब्राइट ग्रीन कलर का मिरर वर्क किया हुआ सूट कैरी कर सकती है, जिसमें उन्होंने सिर्फ नेकलाइन वर्क कुर्ती के साथ हैवी वर्क शरारा पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक व्हाइट शरारा कुर्ता

व्हाइट बेस में ब्लैक थ्रेड वर्क किया हुआ शरारा कुर्ता आपको ईद के मौके पर बहुत ही रॉयल लुक देगा। इसके साथ नेट की प्रिंटेड चुन्नी पहने और ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पहनकर लुक पूरा करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

ईद पर ट्राई करें एलिगेंट लुक

सोनाक्षी जैसा एलिगेंट और रॉयल लुक अपनाने के लिए आप बॉटल ग्रीन कलर का शॉर्ट कुर्ता, इसके साथ बॉर्डर वर्क किया हुआ शरारा और लेस लगी चुन्नी कैरी करके एकदम सिंपल और क्लासी स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड सूट में लगेंगी बवाल

ईद के मौके पर लाल रंग आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। जैसे सोनाक्षी सिन्हा ने रेड कलर का अनारकली कुर्ता पहना है। इसके साथ चोकर सेट और इयररिंग्स पहनकर एकदम धांसू लुक अपनाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल सूट में लगेंगी प्यारी

ईद के मौके पर आप सोनाक्षी सिन्हा से इंस्पायर होकर पर्पल कलर का स्टेप वाला कुर्ता शरारा और चुन्नी कैरी करके एकदम प्यारा सा लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram

Eid पर खरीदें एंटीक जूलरी, नागिन-मगरमच्छ डिजाइन का ऐश-बेबो से लें Idea

सगाई में हुस्न देख मंगेतर होगा बेचैन, जब चुनेंगी ईशा अंबानी सी 8 लहंगा

7 Celebs ने पुरानी साड़ियां की रीयूज, एक ने तो बच्चों के बना दिए कपड़े

'रामायण'की सीता बनेंगी साई पल्लवी, साड़ी में झलकती हैं उनकी सादगी