छोटी कद में दिखेंगी टॉल, 300रु से शुरू बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी ऑप्शन!
Other Lifestyle Apr 08 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
लखनवी लेस साड़ी
मीडियम चौड़ी लखनवी लेस आपको काफी एलिगेंट लुक देने में मदद कर सकती है। इस खूबसूरत जॉर्जेट साड़ी पर शानदार थ्रेड वर्क लखनवी लेस है जो कि शानदार लग रही है।
Image credits: Our own
Hindi
ट्रायंगल कट जरी लेस डिजाइन साड़ी
दीपिका पादुकोण की ये खूबसूरत साड़ी वेलवेट की है। इस तरीके की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1,500 से 2,000 रुपये तक में मिल जाएगी।
Image credits: Our own
Hindi
सीक्विन लेस डिजाइन साड़ी
रेड शेड वाली साड़ी देखने में काफी एलिगेंट और क्लासी लुक देने में मदद करती है। वहीं सीक्वेन डिजाइन लेस वर्क साड़ी के साथ आप हैवी सीक्वेन वर्क वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
ब्लैक सीक्विन वर्क बॉर्डर साड़ी
इस तरह के लुक के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल करें। ट्रांसपैरेंट फैब्रिक वाली इस तरह की साड़ी आपको लगभग 2,500 रुपये में मिल जाएगी।
Image credits: Our own
Hindi
मिरर बॉर्डर लेमन साड़ी
मॉडर्न डिजाइन वाली साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके की मिरर बॉर्डर वाली लेमन साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको गर्लिश लुक देने में मदद करेंगी।
Image credits: Our own
Hindi
जॉर्जेट फैब्रिक गोल्डन लेस साड़ी
इस तरीके की जॉर्जेट साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,000 में मिल जाएगी। इस खूबसूरत लाइट वेट साड़ी को आप डिजाइनर ब्लाउज के साथ पहनें और स्टाइल मारें।
Image credits: Our own
Hindi
लाइन डिजाइन प्रिंटेड साड़ी
लहरिया को इग्नोर कर आप इस तरह की लाइन डिजाइन प्रिंटेड साड़ी भी ले सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए सिंपल स्लीक ओपन हेयर स्टाइल चुनें।