सूट-साड़ी से भरी आर्यन खान की विदेशी 'गर्लफ्रेंड' की अलमारी! देखो जरा
Other Lifestyle Apr 09 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
हैवी एंब्रायडरी आइवरी लहंगा
विदेशी मॉडल लारिसा बोन्सी इस इंडियन लहंगे में बहुत सुंदर लग रही हैं। उन्होंने हैवी एंब्रायडरी वाला आइवरी लहंगा पहना है जिसे कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ मैच किया है।
Image credits: instagram
Hindi
मजेंटा शीर साड़ी
लारिसा बोन्सी को इंडियन आउटफिट से काफी लगाव है। उनकी ये साड़ी लुक ही देख लीजिए। इस मजेंटा शीर साड़ी में वो बवाल लग रही हैं, जिसके बॉर्डर पर भारी सीक्वेन लगे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रजवाड़ा स्टाइल लहंगा
लारिसा बोन्सी ने रजवाड़ा स्टाइल लहंगा पहनकर एक फोटोशूट कराया है। इसमें वो काफी सुंदर ब्राइड लग रही हैं। साथ ही पर्ल जूलरी खूब जच रही है।
Image credits: instagram
Hindi
जरदोजी वर्क पिंक साड़ी
इस तरह की साड़ियां काफी रॉयल लुक देती हैं। इस पिंक शेड साड़ी के बॉर्डर पर जरदोजी वर्क किया गया है। साथ ही गोल्डन जूलरी सोने पर सुहागा है।
Image credits: instagram
Hindi
पेस्टल शेड सलवार सूट
आजकल पेस्टल शेड सलवार सूट काफी ट्रेंड में हैं। उनके इस सूट पर थ्रेड वर्क किया गया है और इसपर लगी लेस बहुत ही खूबसूरत लग रही है।
Image credits: instagram
Hindi
हैंड एंब्रायडरी स्टाइल लहंगा
करीने से की गई हैंड एंब्रायडरी के कारण ये लहंगा बहुत ही शानदार लग रहा है। इसे डुअल शेड में बनाया गया है और मैचिंग जूलरी लुक में चार चांद लगा रही है।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टी कलर थ्रेड वर्क लहंगा
गोल्डन बेस कलर के लहंगे पर की गई मल्टी कलर थ्रेड वर्क कढ़ाई बहुत ही शानदार लग रही है। ये पहनने में यूनिक लुक दे रहा है।