ईद के चांद की सुंदरता आपके दिल को आशा से और आपके घर को गर्मजोशी से भर दें। चांद मुबारक!
महक उठी है फजा पैरहन की खुशबू से, चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है।
जैसे चांद के होने से रोशन है यह रातें, ठीक उसी प्रकार तुम्हारे होने से रोशन है मेरी जिंदगी।
आसमान पर नया चांद है आया, सारा आलम खुशी से जगमगाया, हो रही है ईद की तैयारी, सज रही हैं दुआओं की सवारी, पूरे हों आपके हर दिल के अरमान, आप सबको मुबारक चांद।
चांद की पहली दस्तक पर चांद मुबारक कहते हैं, सबसे पहले हम आपको ईद मुबारक कहते हैं।
चांद से रोशन हो ईद तुम्हारी, इबादत से भर जाए हर रात तुम्हारी, हर नमाज हो कबूल तुम्हारी, ये दुआ है खुदा से हमारी।
तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए, तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए, कुछ इस तरह का चमत्कार इस बार का चांद दिखाए।
जैसे चंद्रमा चमकता है, यह आपके रास्ते को खुशियों और सौभाग्य से रोशन करें। चांद मुबारक!
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले जालिम, रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है।
इस दुआ के साथ कि अल्लाह ताला, आपकी जिंदगी की हर तमन्ना, हर खुशी-हर दुआ कुबूल करें। चांद रात मुबारक।