Hindi

देखो चांद आया चांद नजर आया... ईद के चांद का हो दीदार, तो भेजें मुबारक

Hindi

चांद मुबारक

ईद के चांद की सुंदरता आपके दिल को आशा से और आपके घर को गर्मजोशी से भर दें। चांद मुबारक!

Image credits: adobe stock
Hindi

चांद मुबारक शुभकामना संदेश

महक उठी है फजा पैरहन की खुशबू से, चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है।

Image credits: adobe stock
Hindi

चांद मुबारक बधाई संदेश

जैसे चांद के होने से रोशन है यह रातें, ठीक उसी प्रकार तुम्हारे होने से रोशन है मेरी जिंदगी।

Image credits: freepik
Hindi

चांद मुबारक विशेज इन हिंदी

आसमान पर नया चांद है आया, सारा आलम खुशी से जगमगाया, हो रही है ईद की तैयारी, सज रही हैं दुआओं की सवारी, पूरे हों आपके हर दिल के अरमान, आप सबको मुबारक चांद।

Image credits: freepik
Hindi

चांद मुबारक 2024

चांद की पहली दस्तक पर चांद मुबारक कहते हैं, सबसे पहले हम आपको ईद मुबारक कहते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

ईद उल फितर

चांद से रोशन हो ईद तुम्हारी, इबादत से भर जाए हर रात तुम्हारी, हर नमाज हो कबूल तुम्हारी, ये दुआ है खुदा से हमारी।

Image credits: freepik
Hindi

चांद मुबारक व्हाट्सएप स्टेटस

तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए, तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए, कुछ इस तरह का चमत्कार इस बार का चांद दिखाए।

Image credits: freepik
Hindi

चांद मुबारक फेसबुक स्टेटस

जैसे चंद्रमा चमकता है, यह आपके रास्ते को खुशियों और सौभाग्य से रोशन करें। चांद मुबारक!

Image credits: freepik
Hindi

चांद मुबारक मुबारकबाद

ईद का दिन है गले आज तो मिल ले जालिम, रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है।

Image credits: freepik
Hindi

चांद मुबारक फोटो

इस दुआ के साथ कि अल्लाह ताला, आपकी जिंदगी की हर तमन्ना, हर खुशी-हर दुआ कुबूल करें। चांद रात मुबारक।

Image credits: freepik

शैलपुत्री माता का मिलेगा असीम आशीर्वाद, पहनें पीले रंग की साड़ियां-सूट

नवरात्रि पर मां दुर्गा के 8 मंदिर के दर्शन करने से दूर होंगे सारे कष्ट

Cheti chand पर लगेंगी सिंधी कुड़ी, जब पहनेंगी कियारा से 10 लहंगे

सूट-साड़ी से भरी आर्यन खान की विदेशी 'गर्लफ्रेंड' की अलमारी! देखो जरा