देखो चांद आया चांद नजर आया... ईद के चांद का हो दीदार, तो भेजें मुबारक
Other Lifestyle Apr 09 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
चांद मुबारक
ईद के चांद की सुंदरता आपके दिल को आशा से और आपके घर को गर्मजोशी से भर दें। चांद मुबारक!
Image credits: adobe stock
Hindi
चांद मुबारक शुभकामना संदेश
महक उठी है फजा पैरहन की खुशबू से, चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है।
Image credits: adobe stock
Hindi
चांद मुबारक बधाई संदेश
जैसे चांद के होने से रोशन है यह रातें, ठीक उसी प्रकार तुम्हारे होने से रोशन है मेरी जिंदगी।
Image credits: freepik
Hindi
चांद मुबारक विशेज इन हिंदी
आसमान पर नया चांद है आया, सारा आलम खुशी से जगमगाया, हो रही है ईद की तैयारी, सज रही हैं दुआओं की सवारी, पूरे हों आपके हर दिल के अरमान, आप सबको मुबारक चांद।
Image credits: freepik
Hindi
चांद मुबारक 2024
चांद की पहली दस्तक पर चांद मुबारक कहते हैं, सबसे पहले हम आपको ईद मुबारक कहते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
ईद उल फितर
चांद से रोशन हो ईद तुम्हारी, इबादत से भर जाए हर रात तुम्हारी, हर नमाज हो कबूल तुम्हारी, ये दुआ है खुदा से हमारी।
Image credits: freepik
Hindi
चांद मुबारक व्हाट्सएप स्टेटस
तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए, तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए, कुछ इस तरह का चमत्कार इस बार का चांद दिखाए।
Image credits: freepik
Hindi
चांद मुबारक फेसबुक स्टेटस
जैसे चंद्रमा चमकता है, यह आपके रास्ते को खुशियों और सौभाग्य से रोशन करें। चांद मुबारक!
Image credits: freepik
Hindi
चांद मुबारक मुबारकबाद
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले जालिम, रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी है।
Image credits: freepik
Hindi
चांद मुबारक फोटो
इस दुआ के साथ कि अल्लाह ताला, आपकी जिंदगी की हर तमन्ना, हर खुशी-हर दुआ कुबूल करें। चांद रात मुबारक।