अलमारी में रखा एक लाल Blouse, 7 रंग की साड़ियों की बदल देगा किस्मत!
Hindi

अलमारी में रखा एक लाल Blouse, 7 रंग की साड़ियों की बदल देगा किस्मत!

ऑलिव ग्रीन साड़ी संग रेड ब्लाउज
Hindi

ऑलिव ग्रीन साड़ी संग रेड ब्लाउज

ऑलिव ग्रीन कलर की साड़ी के साथ आप लाल रंग का एंब्रायडरी ब्लाउज पहन सकती हैं। अगर आपके पास प्लेन ब्लाउज है तो भी ऐसी साड़ियों पर खूब खिलेगा।

Image credits: pinterest
पाउडर ब्लू साड़ी के साथ रेड ब्लाउज
Hindi

पाउडर ब्लू साड़ी के साथ रेड ब्लाउज

रेड ब्लाउज की एंब्रॉयडरी अगर साड़ी की एंब्रॉयडरी से मिल रही है तो आप आसाी से कंट्रास्ट साड़ी ब्लाउज पहन सकती हैं। पाउडर ब्लू साड़ी के साथ रेड ब्लाउज परफेक्ट लग रहा है।

Image credits: pinterest
ब्लू और रेड  का जबरदस्त मैच
Hindi

ब्लू और रेड का जबरदस्त मैच

जरी वर्क की ब्लू रंग की साड़ी के साथ सिल्क रेड ब्लाउज पहनें। यकीन मानिए यह आपके सिंपल से लुक में भी जान फूंक देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

शिमरी रेड ब्लाउज

अगर आपके पास शिमरी स्ट्राइप्ड रेड कलर का ब्लाउज है तो इसे लाइट फ्लोरल साड़ी या फिर ऑर्गेंजा साड़ी के साथ पेयर कर खूबसूरत दिख सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

रेड वेलवेट ब्लाउज

ज्यादातर महिलाओं के वार्डरोब में लाल रंग के वेलवेट ब्लाउज जरूर होते हैं। आप इसे क्रीम कलर की साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मेहंदी ग्रीन साड़ी संग लाल ब्लाउज

वेलवेट रेड कलर ब्लाउज ग्रीन कलर की साड़ी के साथ परफेक्ट मैच देते हैं। मेहंदी कलर की साड़ी में भी लाल रंग के ब्लाउज फैशनेबल लुक क्रिएट करेंगे।

Image credits: pinterest

चेहरा देख पिया होंगे मदहोश ! ट्राई करें Madhuri Dixit से Hairstyles

Gold पहनने की नहीं होगी जरूरत, देवर की शादी में पहनें 8 साटन साड़ी

Shilpa VS Shamita Shetty, किसका वेस्टर्न लुक है सबसे ज्यादा स्टाइलिश?

धड़क उठेगा पिया का दिल ! पहनें 7 ब्लैक Velvet Blouse Design