सर्दियों के साथ महिलाओं के सामने फैशन मेंटेन करना सबसे बड़ा टास्क होता है। ऐसे में अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, हम आपके लिए ब्लैक वेलवेट ब्लाउज के कई डिजाइन लाये हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी वर्क वेलवेट ब्लाउज
सोबर और एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी के साथ आप इस तरह का कटआउट वेलवेट ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये बहुत खूबसूरत लगते हैं। बाजार में रेडीमेड भी इस तरह का ब्लाउज मिल जायेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रॉयडरी वेलवेट ब्लाउज
व्हाइट एंब्रॉयडरी पर ये ब्लैक वेलवेट पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। गले पर भारी वर्क है। ऐसे में जूलरी जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं, हैंड स्लीव में भी डिजाइन दी गई है।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्लेन वेलवेट ब्लाउज
बोटनेक स्टाइल ऐसा वेलवेट ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। फ्रंट में हुक की बजाय चेन लगी है। अगर आप डेलीवियर ब्लाउज की तलाश में हैं तोइसे ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैकलेस वेलवेट ब्लाउज डिजाइन
जरी वर्क पर ऐसा वेलवेट ब्लाउज पार्टी लुक में जान डाल देगा। क्वार्टर स्लीव ब्लाउज में फ्लोरल लेस का वर्क है। जबकि डोरी लटकन सिंपल रखी गई हैं। आप इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कट स्लीव वेलवेट ब्लाउज
स्वीटहार्ट नेकलाइन ये ब्लैक फ्लोरल वेलवेट ब्लाउज खिल रहा है। इस तरह के ब्लाउज हैवी वर्क के साथ आते हैं। अगर आप कुछ स्टाइलिश चाहती हैं तो इसे वियर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
डिजाइनर वेलवेट ब्लाउज
प्लेन वेलवेट ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। जिसे आप हर ओकेजन पर पहन सकती हैं। यहां सिंपल ब्लाउज के साथ पोंचू नेट अटेच है जो यूनिक लग रही है।