Hindi

सर्दी में सूट-शॉल छोड़ दिल्ली की ठंड में पहनें Velvet Co-Ord Set

Hindi

टील ब्लू एंब्रॉयडरी वेलवेट को-ऑर्ड सेट

टील ब्लू एक वाइब्रेंट कलर है, जो आपको सर्दियों में डिफरेंट लुक दे सकता है। आप टील ब्लू एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ वेलवेट को-ऑर्ड सेट ऑफिस में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेहरून को-ऑर्ड सेट

वेलवेट फैब्रिक में मेहरून कलर भी बहुत खूबसूरत लगेगा। इसमें आप चौड़ी लेस शॉर्ट कुर्ते के दामन, स्लीव्स और नेकलाइन पर लगवा सकती हैं और उसके साथ स्ट्रेट कट पैंट पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ओवर साइज को-ऑर्ड सेट डिजाइन

अगर आप बहुत ज्यादा फिटिंग का को-ऑर्ड सेट पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो इस तरीके का ब्लैक कलर का लूज फिटिंग वाला को-ऑर्ड सेट पहन सकती हैं। इसके साथ स्ट्रेट कट पैंट कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लू को-ऑर्ड सेट डिजाइन

लाइट ब्लू कलर में वेलवेट फैब्रिक के साथ आप इस तरीके का धोती स्टाइल का को-ऑर्ड सेट बनवा सकती हैं। इसके साथ बेल स्लीव्स शॉर्ट कुर्ता बनवाएं और लेस लगवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट सूट पैंट

को-ऑर्ड सेट में ब्लैक ब्लेजर के साथ बेल बॉटम स्टाइल का पैंट कैरी करें। ब्लेजर पर स्टाइलिश लुक के लिए एक बेल्ट लगाएं और स्लीव्स में एंब्रायडरी वर्क कराएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड वेलवेट को-ऑर्ड सेट

प्लेन वेलवेट को-ऑर्ड सेट की जगह आप प्रिंटेड फ्रैबिक चुनें। वेलवेट में आप इस तरीके का सटल कलर चुनें और इसे ऑफिस में वियर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन एंब्रॉयडरी वर्क को-ऑर्ड सेट

किसी पार्टी में स्टाइलिश लुक के लिए आप डार्क ग्रीन कलर का को-ऑर्ड सेट पहन सकती हैं। जिसमें शोल्डर से लेकर बॉटम तक साइड एंब्रॉयडरी की हुई है। 

Image credits: Pinterest

नई दुल्हन के लिए परफेक्ट 7 बनारसी साड़ी, जिन पर सास भी हो जाएंगी फिदा

ननद की शादी बनेगी यादगार, गिफ्ट करें ऐसी Gold Ring Designs

मतलब बताती फिरेंगी दादी मां, 'U' से बेबी बॉय के लिए चुनें 20 ये नाम

श्लोका- श्रृद्धा का कमाल फ्लोरल सूट, वोटर्स बन पहुंचे Celeb के 7 Look