Hindi

श्लोका- श्रृद्धा का कमाल फ्लोरल सूट, वोटर्स बन पहुंचे Celeb के 7 Look

Hindi

फ्लोरल सूट में श्रृद्धा कपूर

श्रृद्धा कपूर महाराष्ट्रा विधानसभा इलेक्शन के दौरान फ्लोरल सूट में खूबसूरत दिखीं। सूट में खास लेस वर्क है जो प्लेन सूट में भी चार चांद लगा रहा है। 

Image credits: our own
Hindi

हैंड पेंटेड सूट में श्लोका

आकाश अंबानी के साथ श्लोका मेहता भी वोट देने पहुंची। श्लोका ने सफेद रंग का हैंड पेंटेंड कुर्ती वियर की थी जो क्लासी लुक दे रही है। 

Image credits: our own
Hindi

रकुल प्रीत का जींस लुक

ब्लैक जींस के साथ रकुल प्रीत सिंह हॉल्टर नेक व्हाइट टॉप पहनीं। लुक को इनहेंस करने का काम रकुल के गॉगल ने किया। 

Image credits: our own
Hindi

ईशा की लूज जींस है शानदार

एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर लूज डेनिम और क्रॉप टॉप में वोट देने पहुंची। मुबंई की गुलाबी सर्दी से बचने के लिए एक्ट्रेस ने व्हाइट क्रॉप जैकेट भी पहना।

Image credits: our own
Hindi

बॉसी लुक में दिखीं गौरी खान

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान वोट देने कोट जींस लुक में पहुंची। बॉसी लुक को पूरा करने के लिए गौरी ने ब्लैक गॉगल पहनें थे।

Image credits: our own
Hindi

हैंडसम बॉय रणबीर कपूर

रणबीर कपूर ने व्हाइट टी-शर्ट संग ऑलिव ग्रीन पैंट चुना जो उन्हें स्मार्टी लुक दे रहा है। ओवरऑल वोट के दौरान सभी सेलेब्स स्टाइलिश दिखे। 

Image credits: our own

लहंगा ऐसे करें पेयर कि स्लिम लगे कमर, जानें 7 Styling Hacks & Tips

पुरानी चुड़ियां अब नहीं जाएंगी बेकार, बनाएं ये 5 गजब की चीजें!

Wow! Girl बोलेंगे सब! सही ब्रेस्ट शेप के लिए चुनें Padded Kurti

Tilak Upay: माथे पर लगाएं इन चीजों का तिलक, भाग्य बदलते नहीं होगी देर