लहंगा ऐसे करें पेयर कि स्लिम लगे कमर, जानें 7 Styling Hacks & Tips
Other Lifestyle Nov 20 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
हाई वेस्ट लहंगा पहनें
हाई वेस्ट लहंगा, नेचुरली वेस्टलाइन को हाईलाइट करता है और पेट के एरिया को कवर करता है। यह ट्रिक शरीर को लंबा और पतला दिखाती है। शॉर्ट चोली के साथ पेयर करें ताकि कमर और भी स्लिम लगे।
Image credits: social media
Hindi
बेल्ट का उपयोग करें
लहंगे के साथ मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट बेल्ट का उपयोग करें। यह आपकी वेस्टलाइन को हाईलाइट करता है और कमर को स्लिम दिखाता है। बेल्ट से आपकी लहंगे की फॉल भी बेहतर दिखती है।
Image credits: pinterest
Hindi
लाइट कलर के लहंगे से बचें
गहरे रंग जैसे ब्लैक, नेवी ब्लू, मैरून या ग्रीन आपको स्लिमर दिखा सकते हैं। हल्के रंग कभी-कभी वॉल्यूम बढ़ाने का इफेस्ट डाल सकते हैं। गहरे रंग के लहंगे को हल्के वर्क के साथ पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
वर्टिकल एम्ब्रॉयडरी या पट्टियां
वर्टिकल डिजाइन और पट्टियां आपकी बॉडी को लंबा और पतला दिखाने में मदद करती हैं। यदि आपके लहंगे पर वर्टिकल लाइन या डिजाइन वर्क हो, तो यह आपको पतला दिखा सकता है।
Image credits: Instagram
Hindi
लंबा दुपट्टा ड्रेप करें
दुपट्टे को वर्टिकली लटकाकर या साइड से बेल्ट के साथ फिक्स करें। यह आपके शरीर की हाइट को लंबा दिखाकर आपको पतला दिखाता है। हल्के फैब्रिक का दुपट्टा चुनें और ओवरड्रेप न करें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोई और हल्का फैब्रिक
हल्के और फ्लोई फैब्रिक जैसे जॉर्जेट, शिफॉन या नेट लहंगा पहनने से आपकी कमर पतली दिखाई दे सकती है। भारी फैब्रिक लहंगे कभी-कभी वॉल्यूम बढ़ा सकते हैं और कमर को चौड़ा दिखा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सही फिटिंग का लहंगा
लहंगा का सही फिट होना बेहद जरूरी है। बहुत ज्यादा टाइट या बहुत ढीला लहंगा पहनने से कमर का आकार सही से उभरकर नहीं आता।