Hindi

Wow! Girl बोलेंगे सब! सही ब्रेस्ट शेप के लिए चुनें Padded Kurti

Hindi

चलन में हैं पेडेड कुर्ते

आपने अब तक कप वाले ब्लाउज पहने होंगे। अपने स्टाइल को 2 गुना ज्यादा बढ़ा लीजिए और पेडेड कुर्तियां पहनना शुरू कर दें। 

Image credits: pinterest
Hindi

वेलेवेट कुर्ती में लगवाएं कप्स

वेलवेट कुर्तियों में अगर नीचे की तरफ अस्तर दिया है तो आप दर्जी से कप्स एड करवा सकती हैं। इससे आपकी कुर्ती की जबरदस्त फिगर दिखाएंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

पेडेड स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले कुर्ते

आजकल ब्लाउज की तरह कुर्ते में भी डिफरेंट नेकलाइन दिए जाते हैं। ऐसे में ब्रा पहनना मुश्किल होता है। आप स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले कुर्ते में कप एड करवा ग्लैमरस दिख सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

कटआउट कुर्ती में कप्स

बिना ब्रा के ब्रेस्ट को सही शेप देने के लिए आजकल कुर्तियों में भी कप्स लगाएं जा रहे हैं। आप कटआउट कुर्ती में पैड या कप्स लगवा सकती हैं ताकि आपका फिगर जानदार दिखे। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन सिल्क कुर्ते में जुड़वाएं कप्स

आप प्लेन डीप नेकलाइन वाले कुर्ते या कुर्ती में भी कप्स लगवा सकती हैं। ऐसे सूट को एंब्रॉयडरी दुपट्टे संग पहन जलवा बिखेरे।

Image credits: pinterest
Hindi

सही लगेंगे हॉल्टर नेक कुर्ते में कप्स

हॉल्टरनेक ब्रोकेड सिल्क कुर्ते में भी कप्स एड करा आप परफेक्ट ब्रेस्ट शेप पा सकती हैं। अस्तर वाले कुर्ती में कप्स एड कराना ज्यादा आसान होता है। 

Image credits: pinterest

Tilak Upay: माथे पर लगाएं इन चीजों का तिलक, भाग्य बदलते नहीं होगी देर

BF के साथ डेट नाइट पर पहनें Nia Sharma सी स्टेटमेंट ज्वेलरी

साड़ी-सूट छोड़ें, इन Velvet Western Dress से लड़कों को बनाएं लट्टू

हुस्न की मल्लिका बन बिखेरें जलवा, चुनें Malavika Mohanan से Blouse