सीक्वेन वर्क 2024 में धूम मचा रहा है। आप भी मालविका मोहनन सी तरह स्ट्रिप विद हॉल्टर नेक ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये सिंपल-हैवी दोनों साड़ी में जान डाल देगा।
फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक पर एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज चुना है। यहां नेक डीप रखा गया है जबकि स्लीव्स क्वार्टर है। आप चाहें तो ये ब्लाउज स्लीवलेस पैर्टन पर सिलवा सकती हैं।
ब्रॉड शोल्डर लुक पर बना मालविका मोहनन का प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज लहंगे के साथ खूब खिलेगा। यहां सारा फोकस नेकलाइन पर है। इन ब्लाउज के साथ जूलरी मिनिमल अच्छी लगती है।
वहीं, रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पसंद है पर स्टाइलिश दिखना है तो बोट नेक विद टाइनोट ब्लाउज चुनें। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ पहनें। रेडीमेड ऐसे डिजाइन 300 रु तक मिल जायेंगे।
सुर्ख लाला चिकनकारी लहंगे में मलाविका परी से कम नहीं लग रही हैं। एक्ट्रेस ने थर्ड स्लीव में स्क्वायर कट ब्लाउज कैरी किया है। आप भी साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं ।
क्रिसक्रॉस ब्लाउज ब्रेस्ट को परपेक्ट शेप देता है। रिवीलिंग लुक पसंद हैं तो इसे वी नेक में सिलवा सकती हैं तो नेकलाइन नॉर्मल रखें। ये ब्लाउज ज्यादातर बैकलेस या डोरी के साथ होते हैं।
पर्ल वर्क ब्रालेट ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। आप इसे प्लेन और हैवी दोनों साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बाजार में 500-1000 रुपए के बीच ये ब्लाउज मिल जायेगा।