हुस्न की मल्लिका बन बिखेरें जलवा, चुनें Malavika Mohanan से Blouse
Other Lifestyle Nov 20 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
सीक्वेन वर्क 2024 में धूम मचा रहा है। आप भी मालविका मोहनन सी तरह स्ट्रिप विद हॉल्टर नेक ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये सिंपल-हैवी दोनों साड़ी में जान डाल देगा।
Image credits: instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक पर एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज चुना है। यहां नेक डीप रखा गया है जबकि स्लीव्स क्वार्टर है। आप चाहें तो ये ब्लाउज स्लीवलेस पैर्टन पर सिलवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज
ब्रॉड शोल्डर लुक पर बना मालविका मोहनन का प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज लहंगे के साथ खूब खिलेगा। यहां सारा फोकस नेकलाइन पर है। इन ब्लाउज के साथ जूलरी मिनिमल अच्छी लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लाउज बैक डिजाइन 2024
वहीं, रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पसंद है पर स्टाइलिश दिखना है तो बोट नेक विद टाइनोट ब्लाउज चुनें। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ पहनें। रेडीमेड ऐसे डिजाइन 300 रु तक मिल जायेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन
सुर्ख लाला चिकनकारी लहंगे में मलाविका परी से कम नहीं लग रही हैं। एक्ट्रेस ने थर्ड स्लीव में स्क्वायर कट ब्लाउज कैरी किया है। आप भी साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं ।
Image credits: instagram
Hindi
डिजाइनर ब्लाउज कलेक्शन
क्रिसक्रॉस ब्लाउज ब्रेस्ट को परपेक्ट शेप देता है। रिवीलिंग लुक पसंद हैं तो इसे वी नेक में सिलवा सकती हैं तो नेकलाइन नॉर्मल रखें। ये ब्लाउज ज्यादातर बैकलेस या डोरी के साथ होते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
पर्ल वर्क ब्रालेट ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। आप इसे प्लेन और हैवी दोनों साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बाजार में 500-1000 रुपए के बीच ये ब्लाउज मिल जायेगा।