Hindi

Sharvari Wagh सी दिखेंगी शाही, बेस्टी की शादी में पहनें डिजाइनर साड़ी

Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट साड़ी हर महिला के बजट में बिल्कुल फिट बैठती है। अगर आप 1000 रु में साड़ी लेना चाह रही हैं तो शरवरी वाघ की इस साड़ी को ऑप्शन बनाएं। साथ में हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक प्रिंट साड़ी

प्लेन साड़ी विद डिजाइनर ब्लाउज का कॉम्बिनेशन परफेक्ट लुक देता है। आप भी ब्लैक प्रिंट साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। एस्थेटिक दिखना है तो जूलरी-मेकअप मिनिमल रखें। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक नेट साड़ी डिजाइन

नेट साड़ी यंग गर्ल्स से मैरिड वुमन तक जंचती है। बाजार में 2-3 हजार में एक से बढ़कर इसकी रेज मिल जाएंगी। जिसे आप कंट्रास्ट या फिर मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन सीक्वेन साड़ी

महफिल में बिना गोल्डन कलर के रंग नहीं जमता। आप प्योर गोल्ड की बजाय शरवरी जैसी रोज गोल्ड साड़ी चुनें। एक्ट्रेस ने मैचिंग वन स्ट्रिप ब्लाउज के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन साड़ी डिजाइन

शादी-ब्याह में वाइब्रेंट कलर की भारी डिमांड रहती है। घर में शादी है तो चमक-धमक छोड़ आप  सोबर साड़ी डिजाइनर ब्लाउज के साथ स्टाइल कर महफिल लूट सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन साड़ी डिजाइन

सिंपल बॉर्डर वाली कॉटन साड़ी आपको 1500 तक मिल जायेगी। जिसे आप हॉल्टर नेक या फिर ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। साथ में सिल्वर हुकप्स और ब्रेसलेट प्यारा लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

लहंगा साड़ी डिजाइन

एक बार फिर से साउथ इंडियन लहंगा साड़ी का ट्रेंड लौट आया है। आप भी प्रॉपर ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो बेंज कलर में ऐसी साड़ी पहनें। साथ में ब्लाउज का गला वी नेक रखें।

Image credits: instagram

2 ग्राम में बन जायेगी बात ! मुंह दिखाई में बहू को दें ये Gold Earrings

गोरे रंग पर सोने-चांदी सी छाएगी चमक! पहनें Kusha Kapila सी 7 साड़ियां

2K में बदन खिल जाएगा फूलों की तरह, पहनें Shanvi Srivastava की 8 साड़ी

Kundali Bhagya की प्रीता की 8 साड़ियां, Housewife को देंगी हीरोइन लुक