फ्लोरल प्रिंट साड़ी हर महिला के बजट में बिल्कुल फिट बैठती है। अगर आप 1000 रु में साड़ी लेना चाह रही हैं तो शरवरी वाघ की इस साड़ी को ऑप्शन बनाएं। साथ में हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें।
प्लेन साड़ी विद डिजाइनर ब्लाउज का कॉम्बिनेशन परफेक्ट लुक देता है। आप भी ब्लैक प्रिंट साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। एस्थेटिक दिखना है तो जूलरी-मेकअप मिनिमल रखें।
नेट साड़ी यंग गर्ल्स से मैरिड वुमन तक जंचती है। बाजार में 2-3 हजार में एक से बढ़कर इसकी रेज मिल जाएंगी। जिसे आप कंट्रास्ट या फिर मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं।
महफिल में बिना गोल्डन कलर के रंग नहीं जमता। आप प्योर गोल्ड की बजाय शरवरी जैसी रोज गोल्ड साड़ी चुनें। एक्ट्रेस ने मैचिंग वन स्ट्रिप ब्लाउज के साथ लुक कंप्लीट किया है।
शादी-ब्याह में वाइब्रेंट कलर की भारी डिमांड रहती है। घर में शादी है तो चमक-धमक छोड़ आप सोबर साड़ी डिजाइनर ब्लाउज के साथ स्टाइल कर महफिल लूट सकती हैं।
सिंपल बॉर्डर वाली कॉटन साड़ी आपको 1500 तक मिल जायेगी। जिसे आप हॉल्टर नेक या फिर ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। साथ में सिल्वर हुकप्स और ब्रेसलेट प्यारा लगेगा।
एक बार फिर से साउथ इंडियन लहंगा साड़ी का ट्रेंड लौट आया है। आप भी प्रॉपर ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो बेंज कलर में ऐसी साड़ी पहनें। साथ में ब्लाउज का गला वी नेक रखें।