Hindi

2 ग्राम में बन जायेगी बात ! मुंह दिखाई में बहू को दें ये Gold Earrings

Hindi

गोल्ड इयररिंग्स

गोल्ड इयररिंग्स महिलाओं के श्रृंगार का अहम हिस्सा है। ऐसे में अगर आप भी सोने के बाले बनवाना चाहती हैं तो इन डिजाइन्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल गोल्ड स्टड

स्टड पैर्टन पर ये पर्ल गोल्ड इयररिंग्स खूबसूरत लुक दे रहे हैं। जहां ऊपरी साइड बारीक डिजाइन दी गई है,जबकि बॉटम में पर्ल-गल्ड का काम है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल गोल्ड इयररिंग्स

घुंघरू और नग का कॉम्बिनेशन बहुत प्यारा लगता है। अगर आप कुछ पार्टी वियर ढूंढ रही हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। ये पार्टी और फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन

डोली स्टाइल ये गोल्ड इयररिंग्स कुछ ज्यादा यूनिक है। हैवी जूलरी पसंद नहीं है तो इसे वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। प्लेन-हैवी दोनों साड़ी को एलीगेंट लुक देने के लिए ये बेस्ट है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड हुकप्स इयररिंग्स

हुकप्स इयररिंग्स कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते है। कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो इस तरह के बाले चुनें। गोल्ड का बजट नहीं है तो ड्यूप डिजाइन में भी इसे चुना सकताहै। 

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट गोल्ड इयररिंग्स

मोरपंख डिजाइन पर ये इयररिंग्स शॉर्ट होने के साथ प्यारा लग रही है। अग आपका चेहरा भड़कीला तो उसे मिनिमल लुक देते आप ऐसी पर्ल-गोल्ड इयररिंग्स खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी गोल्ड इयररिंग्स

झुमकी स्टाइल ये फैंसी गोल्ड इयररिंग्स आप वेडिंग गिफ्ट के लिए चुन सकती है। ये बहुत प्यारा लुक दे रहे हैं। जूलरी शॉप पर इसकी कई डिजाइन मिल जायेगी। 

Image Credits: Pinterest