Hindi

Kundali Bhagya की प्रीता की 8 साड़ियां, Housewife को देंगी हीरोइन लुक

Hindi

जरी वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

प्रिंट, एंब्रायडरी और प्लेन हर तरह के पैटर्न में ऑर्गेंजा साड़ी मिल जाएगा। इस साड़ी को अलग आप लाइट शेड में लेंगी तो ज्यादा खूबसूरत लगेंगी। इसके साथ गोल्ड से लेकर स्टोन जूलरी पहनें।

Image credits: Shraddha Arya/instagram
Hindi

लखनवी थ्रेड वर्क साड़ी

सेलिब्रिटीज से लेकर आम महिलाओं को लखनवी थ्रेड वर्क साड़ी के अलग-अलग पैटर्न को स्टाइल करते हुए देखा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये रॉयल लुक के लिए बेस्ट होती है। आप इसे ट्राई करें।

Image credits: Shraddha Arya/instagram
Hindi

मिरर वर्क पेस्टल शेड साड़ी

बनारसी सिल्क, टिश्यू सिल्क और कॉटन सिल्क में आप इस तरह की डिजाइनर पीस वाली मिरर वर्क पेस्टल शेड साड़ी चुन सकती हैं। इस साड़ी को सबसे ज्यादा महिलाओं द्वारा पसंद किया गया है।

Image credits: Shraddha Arya/instagram
Hindi

सीक्विन वर्क ट्रांसपैरेंट नेट साड़ी

इस साल शादी-पार्टी में इस तरह की सीक्विन वर्क ट्रांसपैरेंट नेट साड़ी खूब ट्रेंड में रही है। आप भी फैब्रिक को ध्यान में रखकर ऐसी अलग-अलग डिजाइन वाली सीक्विन साड़ी चुन सकती हैं। 

Image credits: Shraddha Arya/instagram
Hindi

जरी वर्क सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी का फैशन कभी खत्म नहीं होता है। हर औरत के साड़ी कलेक्शन में सस्ती से लेकर एक एक्सपेंसिव सिल्क साड़ी जरूर होनी चाहिए। श्रद्धा की इस साड़ी डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: Shraddha Arya/instagram
Hindi

फ्रिल लेस वर्क साड़ी

फेस्टिवल सीजन हो या फिर शादी-पार्टी इस तरह की फ्रिल लेस वर्क साड़ियों आपको लुक में चार चांद लगा देंगी। इसमें हर कलर और पैटर्न को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। 

Image credits: Shraddha Arya/instagram
Hindi

स्टोन बॉर्डर वर्क साड़ी

स्टोन बॉर्डर वर्क साड़ी जितनी लाइटवेट में होगी उतना आसान इसे कैरी करना होगा। आप जॉर्जेट, सिल्क या शिफॉन फैब्रिक में इसे कैरी करें। साड़ी के साथ लाइट वेट ज्वेलरी और सिंपल लुक रखें।

Image credits: Shraddha Arya/instagram

वलीमा में बुआ-फूफी पूछेंगी दाम, सस्ते में बनवा लें ये Farshi lehenga

Office से Outing तक, हर मौके पर जमेंगे लाइटवेट Polka Salwar Suit

300 रु में दिखेंगी लखपति ! खरीदें सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड 7 मंगलसूत्र

सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन के दोनों टब की सफाई की 7 निंजा टेक्निक