प्रिंट, एंब्रायडरी और प्लेन हर तरह के पैटर्न में ऑर्गेंजा साड़ी मिल जाएगा। इस साड़ी को अलग आप लाइट शेड में लेंगी तो ज्यादा खूबसूरत लगेंगी। इसके साथ गोल्ड से लेकर स्टोन जूलरी पहनें।
सेलिब्रिटीज से लेकर आम महिलाओं को लखनवी थ्रेड वर्क साड़ी के अलग-अलग पैटर्न को स्टाइल करते हुए देखा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये रॉयल लुक के लिए बेस्ट होती है। आप इसे ट्राई करें।
बनारसी सिल्क, टिश्यू सिल्क और कॉटन सिल्क में आप इस तरह की डिजाइनर पीस वाली मिरर वर्क पेस्टल शेड साड़ी चुन सकती हैं। इस साड़ी को सबसे ज्यादा महिलाओं द्वारा पसंद किया गया है।
इस साल शादी-पार्टी में इस तरह की सीक्विन वर्क ट्रांसपैरेंट नेट साड़ी खूब ट्रेंड में रही है। आप भी फैब्रिक को ध्यान में रखकर ऐसी अलग-अलग डिजाइन वाली सीक्विन साड़ी चुन सकती हैं।
सिल्क साड़ी का फैशन कभी खत्म नहीं होता है। हर औरत के साड़ी कलेक्शन में सस्ती से लेकर एक एक्सपेंसिव सिल्क साड़ी जरूर होनी चाहिए। श्रद्धा की इस साड़ी डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।
फेस्टिवल सीजन हो या फिर शादी-पार्टी इस तरह की फ्रिल लेस वर्क साड़ियों आपको लुक में चार चांद लगा देंगी। इसमें हर कलर और पैटर्न को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
स्टोन बॉर्डर वर्क साड़ी जितनी लाइटवेट में होगी उतना आसान इसे कैरी करना होगा। आप जॉर्जेट, सिल्क या शिफॉन फैब्रिक में इसे कैरी करें। साड़ी के साथ लाइट वेट ज्वेलरी और सिंपल लुक रखें।