Office से Outing तक, हर मौके पर जमेंगे लाइटवेट Polka Salwar Suit
Other Lifestyle Nov 20 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
नूडल स्ट्रैप पोल्का शरारा सूट
आप अपने वॉर्डरोब में नूडल स्ट्रैप पोल्का शरारा सूट शामिल कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद बहुत अच्छे लगते हैं। ऐसे सूट आपको मार्केट में 1000 से 1500 रुपये में मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
कलीदार पोल्का सूट सेट
ब्लैक एंड वाइट कलर में इस तरह के कलीदार पोल्का सूट सेट स्टाइल कर सकती हैं। इससे लुक स्टाइलिश लगेगा। इस तरह के पैटर्न के साथ जूती और चेन सेट को स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
वीनेक पोल्का पैंट सूट
कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह का वीनेक पोल्का पैंट सूट चुन सकती हैं। इसे आप हाई हील्क के साथ बिना दुपट्टे के वियर करेंगी तो बहुत ही स्टनिंग लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
अफगानी स्टाइल पोल्का सूट सेट
आजकल मार्केट में अफगानी सूट सेट खूब ट्रेंड में हैं। आप चाहें तो पोल्का प्रिंट में इस तरह का सेट चुन सकती हैं। साथ में गोल्डन कलर ज्वेलरी और जूती को स्टाइल करके कमाल लुक पाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लेयर्ड पोल्का डॉट शरारा सूट
आप अपने वार्डरोब में फ्लेयर्ड डिजाइन वाला पोल्का डॉट शरारा सूट शामिल कर सकती हैं। इसे स्टाइल करना बहुत ही कंफर्टेबल होता है। इस तरह के सूट पहनने के बाद क्लासी लगते है।
Image credits: pinterest
Hindi
स्ट्रैट कट लूज पैटर्न कुर्ती-पैंट
आप अपनी वॉर्डरोब में ऐसा स्ट्रैट कट लूज पैटर्न कुर्ती-पैंट भी शामिल कर सकती हैं। इसके साथ चाहें तो बेल्ट या अन्य एक्सेसरीज को ऐड करके फैंसी लुक भी पाया जा सकता है।