रईस खानदान की बहूरानी सा झलकेगा नूर! पहनें ट्रेंडी Polki Pearl नेकलेस
Hindi

रईस खानदान की बहूरानी सा झलकेगा नूर! पहनें ट्रेंडी Polki Pearl नेकलेस

पर्ल पोल्की चोकर
Hindi

पर्ल पोल्की चोकर

गोल्डन या सिल्वर की हैवी ज्वेलरी से अलग इन दिनों का पोल्की नेकलेस का फैशन काफी बढ़ गया है। आप पोल्की के साथ मोती से सजे नेकलेस 600 के अंदर आसानी से खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
छोटी मोती से सजे चोकर
Hindi

छोटी मोती से सजे चोकर

सिर्फ पर्ल के चोकर खरीदने बजाय आप पोल्की वर्क और छोटे मोती वाला चोकर पहन सिंपल साड़ी में चार चांद लगा सकती हैं। साथ में मैचिंग इयररिंग्स भी पहनें। 

Image credits: Pinterest
चुनें हल्के मोती वाले चोकर
Hindi

चुनें हल्के मोती वाले चोकर

अगर आपको ज्यादा मोती पसंद नहीं तो चोकर में चार से 10 मोती वाला पोल्का चोकर भी मिल जाएगा। ऐसे नेकेलेस काफी हैवी लुक देते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पोल्की-कुंदन चोकर

आपको मोतियों की लड़ी में पोल्का-कुंदन वर्क वाले नेकलेस भी मिल जाएंगे जिन्हें आप हैवी एंब्रॉयडरी सूट या साड़ी संग पेयर कर क्लासी लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मिंट गोल्ड पोल्की नेकलेस

अगर आपको हैवी नेकलेस लुक चाहिए तो 2 हजार के अंदर मिंट गोल्ड प्लेटेड पोल्की नेकलेस खरीदें। ऐसे नेकलेस में थ्री लेयर पर्ल लड़ी होती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन नेकलेस

मल्टीलेयर पर्ल वर्क से सजे चोकर में सेंटर में फ्लोरल कट दिया गया है। इसमें पोल्की के साथ ही कुंदन का वर्क भी साफ दिख रहा है। आप पार्टीवियर के लिए ऐसे नेकलेस सेट पहन सज सकती हैं।

Image credits: Pinterest

ठंड को मात और बढ़ाएंगी ठाठ, 7 Silk Saree जो सिर्फ सर्दियों के लिए बनीं

ब्राउन Lipstick शेड्स का समझें फर्क, साड़ी-सूट की शान बढ़ा देंगे 7 कलर

10°C में भी नहीं लगेगी ठंडी, लहंगे पर ब्लाउज छोड़ पहनें शॉर्ट कुर्ती

Winter में स्टाइल की नहीं बजेंगी बैंड, वेलवेट कफ्तान में दिखाएं कमाल