Hindi

ब्राउन Lipstick शेड्स का समझें फर्क, साड़ी-सूट की शान बढ़ा देंगे 7 कलर

Hindi

रेड-ब्राउन लिपिस्टिक

रेड के साथ ही ब्राउन शेड वाली लिपिस्टिक आप मैरून कलर की ड्रेस के साथ पेयर कर सकती हैं। ऐसी लिपिस्टिक में आई मेकअप कम ही रखें। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्राउन क्रीम लिपिस्टिक

अगर आपको न्यूड लिपिस्टक शेड पसंद हैं तो ब्राउन क्रीम लिपिस्टिक से होंठों को चमका सकती हैं। ऐसी लिपिस्टिक में क्रीमी टेक्सचर सर्दियों में लिप्स को हाइड्रेट रखेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

न्यूड ब्राउन रेड लिपिस्टिक

न्यूड ब्राउन लिपिस्टिक किसी भी वेस्टर्न या फिर ट्रेडीशनल ड्रेस के साथ आप आसानी से अप्लाई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉपर ब्राउन लिपिस्टिक

स्पारकल लुक के साथ होंठों को चमकाना है तो कॉपर ब्राउन लिपिस्टिक ट्राई करके देखें। मटैलिक ड्रेस के साथ ऐसा शेड खूब जमेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

चॉकलेट ब्राउन लिपिस्टिक

अपने मेकअप किट में आप चॉकलेट ब्राउन कलर की लिपिस्टिक को फेवरेट बना सकती हैं। ऐसी लिपिस्टिक फेयर गर्ल्स पर खूब फबती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मर्फी ब्राउन लिपिस्टिक

आप मर्फी ब्राउन साड़ी या फिर वाइब्रेंट कलर की साड़ी के साथ मर्फी ब्राउन लिपिस्टिक शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा शेड जरूर मेकअप किट में रखें। 

Image credits: pinterest

10°C में भी नहीं लगेगी ठंडी, लहंगे पर ब्लाउज छोड़ पहनें शॉर्ट कुर्ती

Winter में स्टाइल की नहीं बजेंगी बैंड, वेलवेट कफ्तान में दिखाएं कमाल

APJ Abdul kalam की ये 5 सीख, बच्चों को बनाएंगी रॉकेट सा तेज

महफिल में होगा अलग जलवा ! चुनें Keerthy Suresh जैसे इयररिंग्स