Hindi

महफिल में होगा अलग जलवा ! चुनें Keerthy Suresh जैसे इयररिंग्स

Hindi

सिल्वर झुमका डिजाइन

कीर्ति सुरेश ने ब्रास फ्लोरल नेट साड़ी को स्टाइलिश लुक देते हुए स्टोन वर्क पर सिल्वर झुमका पहने हैं जो गॉर्जियस लुक दे रहे हैं। ये पार्टी-फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स

प्लेन साड़ी हो तो जूलरी हमेशा हैवी होनी चाहिए। कीर्ति सुरेशन ने गोल्डन लेस बॉर्डर वाली गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स संग पहनी हैं। बाजार में 200 की रेंज में इसके कई ऑप्शन मिल जायेंगे। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

मॉर्डन इयररिंग्स डिजाइन

आजकल एस्थेटिक इयररिंग्स ट्रेंड में है। आप झुमका-बाली से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इस तरह की मॉर्डन इयररिंग्स पहन सकती हैं। ये 300 रुपए तक मिल जायेंगे। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन

झुमर स्टाइल में कीर्ति सुरेश जैसे गोल्ड इयररिंग्स हर महिला के पास होने चाहिए। ये ट्रेडिशनल लुक में जान डाल देते हैं। सोने का बजट नहीं हैं तो ड्यूप में इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

पर्ल-स्टोन चांदबालियां

चांदबालियां कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। आप लहंगा-साड़ी के साथ इसे वियर कर सकती हैं। ये मोती ,ब्रास और प्लेन सभी पैर्टन पर मिल बजट के अकॉर्डिंग मिल जायेंगी। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

स्टोन वर्क इयररिंग्स

एथनिक हो या फिर वेस्टर्न आउटफिट स्टोनवर्क इयररिंग्स महिलाओं को हमेशा रास आते हैं। आप भी एलीगेंट लुक के लिए इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

सिल्वर इयररिंग्स

आप कुछ हैवी ढूंढ रही हैं तो कीर्ति सुरेश की ये सिल्वर इयररिंग्स चुन सकती है। सोबर सूट को हैवी लुक देने के लिए ये बेस्ट है। बाजार में इसके कई पैर्टन मिल जायेंगी। 

Image credits: INSTAGRAM

बिना मेकअप भी करेंगी ग्लो, वेडिंग सीजन में चुनें ये 8 सीक्वेंस साड़ी

प्लेन साड़ी को डिजाइनर लुक देगा ब्रोकेड ब्लाउज, 500 में करें Recreate

बची चाय पत्ती को फेंके नहीं, बालों से लेकर कपड़े चमकाने में करें यूज

कर्ली हेयर गर्ल्स की लाज बचा लेंगी Keerthy Suresh की 7 Hairstyle