कीर्ति सुरेश ने ब्रास फ्लोरल नेट साड़ी को स्टाइलिश लुक देते हुए स्टोन वर्क पर सिल्वर झुमका पहने हैं जो गॉर्जियस लुक दे रहे हैं। ये पार्टी-फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट है।
प्लेन साड़ी हो तो जूलरी हमेशा हैवी होनी चाहिए। कीर्ति सुरेशन ने गोल्डन लेस बॉर्डर वाली गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स संग पहनी हैं। बाजार में 200 की रेंज में इसके कई ऑप्शन मिल जायेंगे।
आजकल एस्थेटिक इयररिंग्स ट्रेंड में है। आप झुमका-बाली से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इस तरह की मॉर्डन इयररिंग्स पहन सकती हैं। ये 300 रुपए तक मिल जायेंगे।
झुमर स्टाइल में कीर्ति सुरेश जैसे गोल्ड इयररिंग्स हर महिला के पास होने चाहिए। ये ट्रेडिशनल लुक में जान डाल देते हैं। सोने का बजट नहीं हैं तो ड्यूप में इसे खरीद सकती हैं।
चांदबालियां कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। आप लहंगा-साड़ी के साथ इसे वियर कर सकती हैं। ये मोती ,ब्रास और प्लेन सभी पैर्टन पर मिल बजट के अकॉर्डिंग मिल जायेंगी।
एथनिक हो या फिर वेस्टर्न आउटफिट स्टोनवर्क इयररिंग्स महिलाओं को हमेशा रास आते हैं। आप भी एलीगेंट लुक के लिए इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
आप कुछ हैवी ढूंढ रही हैं तो कीर्ति सुरेश की ये सिल्वर इयररिंग्स चुन सकती है। सोबर सूट को हैवी लुक देने के लिए ये बेस्ट है। बाजार में इसके कई पैर्टन मिल जायेंगी।