अगर आपके पास पुराने जमाने की प्लेन साड़ी है और उसको आप डिजाइनर लुक देना चाहती हैं, तो अदिति राव हैदरी की तरह बंद गले का एल्बो स्लीव्स ब्रोकेड ब्लाउज कैरी करके हैवी लुक दें।
प्लेन गोल्डन कलर की टिशू या चंदेरी साड़ी के साथ आप पर्पल या ब्लैक बेस में गोल्डन जरी वर्क किया हुआ ब्रोकेड ब्लाउज पहन सकती हैं।
ग्रीन कलर की कॉटन या महेश्वरी सिल्क साड़ी के साथ आप कंट्रास्ट में येलो कलर का ब्रोकेड ब्लाउज पहनें। इसे प्रिंसेस कट में स्टिच करवाएं और बोट नेक दें।
व्हाइट कलर की साड़ी पर आप डिजाइनर ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो कंट्रास्ट में रेड गोल्डन कलर का ब्रोकेड फैब्रिक लें, बैकलेस डिजाइन का ब्लाउज बनवाएं। नीचे डोरी से बांधने का स्टाइल दें।
मम्मी जी के सामने अगर आप उनकी पुरानी साड़ी को कैरी करके इंप्रेस करना चाहती हैं। साथ ही स्टाइल का भी ध्यान रखना है, तो गुलाबी बेस में गोल्डन जरी वर्क किया हुआ ब्रोकेड ब्लाउज पहनें।
कॉटन या सिल्क की बोरिंग पुरानी साड़ी के साथ आप कंट्रास्ट में पर्पल कलर का बूटियों वाला ब्रोकेड ब्लाउज प्रिंसेस कट में स्टिच करवाएं और हैवी पल स्लीव्स दें।
साड़ी के साथ आप कंट्रास्ट में मजेंटा कलर का स्टैंड कॉलर ब्लाउज बनवाएं, जिसे फ्रंट से डायमंड नेकलाइन दें। पीछे से एक स्क्वायर या राउंड शेप कट देकर बैकलेस बनवाएं।