Hindi

बची चाय पत्ती को फेंके नहीं, बालों से लेकर कपड़े चमकाने में करें यूज

Hindi

क्या अभी फेंक देते हैं चाय की पत्ती

चाय बनाने के बाद अमूमन इसकी पत्ती को लोग फेंक देते हैं, जबकि चाय की पत्ती का उपयोग आप कई तरीके से कर सकते हैं। इससे पौधों से लेकर बालों को मजबूती दी जा सकती है।

Image credits: social media
Hindi

चाय पत्ती से बनाएं खाद

बची हुई चायपत्ती में नाइट्रोजन और ऑर्गेनिक कंपाउंड्स पाए जाते हैं, जो पौधों के लिए उर्वरक का काम करते हैं। आप इसे सुखाकर सीधे गमले में डाल दें।

Image credits: social media
Hindi

बालों को कंडीशन करें

चाय की पत्ती को छानने के बाद इसे दोबारा पानी में उबाल लें और इस पानी से अपने बालों को धोएं। ये नेचुरल कंडीशनर का काम करता है और बालों को चमकदार और मुलायम बनाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

फेस स्क्रब के रूप में करें यूज

इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती को धोकर उसे फेस स्क्रब के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह डेड स्किन को हटाकर स्क्रीन को सॉफ्ट और साफ बनाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कपड़ों की चमक बढ़ाएं

डार्क कलर के कपड़ों की चमक बहुत जल्दी फीकी पड़ जाती है। ऐसे में चाय पत्ती के पानी में कपड़ों को भिगोकर रखें, इससे कपड़ों की चमक बढ़ती है और दुर्गंध भी दूर होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

बर्तन क्लीनिंग में करें इस्तेमाल

बची हुई चाय पत्ती से बर्तन, सिंक और स्टील की चीजों को साफ किया जा सकता है। चाय पत्ती को डायरेक्ट बर्तन, सिंक या स्टील की सतह पर डालें और इसे रगड़कर साफ कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

आंखों की सूजन को कम करें

यूज्ड टी बैग को आप फ्रिज में रख दें और इसे अपने आंखों के नीचे लगाएं। इससे डार्क सर्कल्स और आंखों की सूजन कम होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

कीड़ों को दूर भगाएं

चाय पत्ती में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जिनसे चीटियां और कीड़े दूर भागने लगते हैं। आप चाय पत्ती को सुखाकर कोनों में छिड़कें या फिर इसके पानी को कीड़े वाली जगह पर स्प्रे करें।

Image credits: Freepik
Hindi

फर्श की सफाई

चाय की पत्ती बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट का काम करती है। आप चाय की पत्ती के पानी को पोछे के पानी में मिलाकर फर्श की सफाई करें, इससे फर्श चमकदार और साफ हो जाएगा। 

Image Credits: Freepik