कम पैसों में अच्छा दिखना है सोनाक्षी सिन्हा जैसी फ्लोरल प्रिंट साड़ी वियर करें। बाजर में 1000 रुपए तक ये मिल जाएगा। जिसे आप नेट या एंब्रॉयडरी ब्लाउज-हैवी इयररिंग्स संग स्टाइल करें।
आइवरी वर्क कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। अगर आप पार्टी वियर साड़ी की तलाश में हैं तो वाइब्रेंट कलर से हटकर ऑफ बीट साड़ी चुनें। साथ में मैचिंग श्रग कमाल लगेगा।
सीक्वेन वर्क 2024 में ट्रेंड पर है। सेलेब्स को ऐसी साड़ी खूब पसंद आती है। अगर आप भी बॉलीवुड हसीनाओं जैसी फैशन क्वीन दिखना चाहती हैं तो सोनी जैसी साड़ी खरीदें।
डेलीवियर से फंक्शन तक ऑर्गेंजा साड़ी का कोई जवाब नहीं है। आपका बजट ज्यादा नहीं है तो 700-800 रुपए तक ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं। ये सिंपल लुक के लिए परफेक्ट है।
पार्टी में सबसे जुदा दिखना है तो शीर नेट साड़ी से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। ये हैवी होने के साथ अट्रेक्टिव लुक देती है। बाजार में 3 हजार तक मिलती-जुलती साड़ी मिल जायेगी।
जब बात शादी-फंक्शन की आती हैं तो बनारसी साड़ी का डिमांड भरपूर रहती है लेकिन आप वर्क की बजाय चंदेर बनारसी साड़ी फुल स्लीव ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स के साथ स्टाइल करें।
बॉर्डर वाली रेड साड़ी मैरिड वुमन कैरी कर सकती हैं। ये पूजा-पाठ से लेकर पार्टी वियर के लिए परफेक्ट है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी साड़ी बजट के अकॉर्डिंग मिल जायेंगी।