कम बजट में सोने सी चमकेंगी आप, चुनें Sonakshi Sinha सी 7 साड़ी
Hindi

कम बजट में सोने सी चमकेंगी आप, चुनें Sonakshi Sinha सी 7 साड़ी

फ्लोरल प्रिंट रफल साड़ी
Hindi

फ्लोरल प्रिंट रफल साड़ी

कम पैसों में अच्छा दिखना है सोनाक्षी सिन्हा जैसी फ्लोरल प्रिंट साड़ी वियर करें। बाजर में 1000 रुपए तक ये मिल जाएगा। जिसे आप नेट या एंब्रॉयडरी ब्लाउज-हैवी इयररिंग्स संग स्टाइल करें।

Image credits: instagram
आइवरी वर्क व्हाइट साड़ी
Hindi

आइवरी वर्क व्हाइट साड़ी

आइवरी वर्क कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। अगर आप पार्टी वियर साड़ी की तलाश में हैं तो वाइब्रेंट कलर से हटकर ऑफ बीट साड़ी चुनें। साथ में मैचिंग श्रग कमाल लगेगा। 

Image credits: instagram
सीक्वेन वर्क साड़ी डिजाइन
Hindi

सीक्वेन वर्क साड़ी डिजाइन

सीक्वेन वर्क 2024 में ट्रेंड पर है। सेलेब्स को ऐसी साड़ी खूब पसंद आती है। अगर आप भी बॉलीवुड हसीनाओं जैसी फैशन क्वीन दिखना चाहती हैं तो सोनी जैसी साड़ी खरीदें। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन

डेलीवियर से फंक्शन तक ऑर्गेंजा साड़ी का कोई जवाब नहीं है। आपका बजट ज्यादा नहीं है तो 700-800 रुपए तक ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं। ये सिंपल लुक के लिए परफेक्ट है।  

Image credits: instagram
Hindi

शीर नेट साड़ी डिजाइन

पार्टी में सबसे जुदा दिखना है तो शीर नेट साड़ी से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। ये हैवी होने के साथ अट्रेक्टिव लुक देती है। बाजार में 3 हजार तक मिलती-जुलती साड़ी मिल जायेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक बनारसी साड़ी डिजाइन

जब बात शादी-फंक्शन की आती हैं तो बनारसी साड़ी का डिमांड भरपूर रहती है लेकिन आप वर्क की बजाय चंदेर बनारसी साड़ी फुल स्लीव ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स के साथ स्टाइल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी साड़ी डिजाइन

बॉर्डर वाली रेड साड़ी मैरिड वुमन कैरी कर सकती हैं। ये पूजा-पाठ से लेकर पार्टी वियर के लिए परफेक्ट है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी साड़ी बजट के अकॉर्डिंग मिल जायेंगी। 

Image credits: instagram

हल्दी से शादी में पहनें Keerthy Suresh से लहंगे, नजर उतारेंगी सासू मां

Tara Sutaria से ब्लाउज पहन दिखेंगी अप्सरा ! यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन

गहरी रंगत में छलकेगी नजाकत! चुनें Keerthy Suresh से 7 Makeup Look

दीदी की सगाई से विदाई तक, खूब काम आएंगे 7 Readymade Blouse Designs