कम बजट में सोने सी चमकेंगी आप, चुनें Sonakshi Sinha सी 7 साड़ी
Other Lifestyle Nov 19 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट रफल साड़ी
कम पैसों में अच्छा दिखना है सोनाक्षी सिन्हा जैसी फ्लोरल प्रिंट साड़ी वियर करें। बाजर में 1000 रुपए तक ये मिल जाएगा। जिसे आप नेट या एंब्रॉयडरी ब्लाउज-हैवी इयररिंग्स संग स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
आइवरी वर्क व्हाइट साड़ी
आइवरी वर्क कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। अगर आप पार्टी वियर साड़ी की तलाश में हैं तो वाइब्रेंट कलर से हटकर ऑफ बीट साड़ी चुनें। साथ में मैचिंग श्रग कमाल लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन वर्क साड़ी डिजाइन
सीक्वेन वर्क 2024 में ट्रेंड पर है। सेलेब्स को ऐसी साड़ी खूब पसंद आती है। अगर आप भी बॉलीवुड हसीनाओं जैसी फैशन क्वीन दिखना चाहती हैं तो सोनी जैसी साड़ी खरीदें।
Image credits: instagram
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन
डेलीवियर से फंक्शन तक ऑर्गेंजा साड़ी का कोई जवाब नहीं है। आपका बजट ज्यादा नहीं है तो 700-800 रुपए तक ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं। ये सिंपल लुक के लिए परफेक्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
शीर नेट साड़ी डिजाइन
पार्टी में सबसे जुदा दिखना है तो शीर नेट साड़ी से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। ये हैवी होने के साथ अट्रेक्टिव लुक देती है। बाजार में 3 हजार तक मिलती-जुलती साड़ी मिल जायेगी।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक बनारसी साड़ी डिजाइन
जब बात शादी-फंक्शन की आती हैं तो बनारसी साड़ी का डिमांड भरपूर रहती है लेकिन आप वर्क की बजाय चंदेर बनारसी साड़ी फुल स्लीव ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स के साथ स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी साड़ी डिजाइन
बॉर्डर वाली रेड साड़ी मैरिड वुमन कैरी कर सकती हैं। ये पूजा-पाठ से लेकर पार्टी वियर के लिए परफेक्ट है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी साड़ी बजट के अकॉर्डिंग मिल जायेंगी।