Hindi

हल्दी से शादी में पहनें Keerthy Suresh से लहंगे, नजर उतारेंगी सासू मां

Hindi

कीर्ति सुरेश का लहंगा लुक

साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश जल्द ही शादी के बंधन वाली हैं। ऐसे में अगर आपकी शादी भी हो रही हैं, तो आप कीर्ति सुरेश की तरह खूबसूरत लहंगे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

हल्दी फंक्शन में पहनें व्हाइट लहंगा

हल्दी के फंक्शन में वही पीला रंग पहनने की जगह आप व्हाइट कलर का लहंगा पहनें। इसके साथ रेड बेस में मल्टी कलर फ्लावर प्रिंट वाली चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बेबी पिंक लहंगा दुल्हन करें ट्राई

आपकी इंगेजमेंट में आप चटकीले कलर नहीं पहनना चाहती, तो बेबी पिंक कलर में आप मिरर वर्क किया हुआ इस तरीके का लहंगा पहनें। इसके साथ डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज और नेट की चुन्नी डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉकटेल में कैरी करें ब्राउन लहंगा

आप किसी हैवी बनारसी साड़ी से इस तरीके का कली वाला लहंगा भी बनवा सकती हैं। इसके साथ ब्राउन और बेज कलर का ब्लाउज और नेट की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

शादी में पहनें फ्लोरल प्रिंट लहंगा

आप व्हाइट बेस में पिंक और ग्रीन कलर के फ्लावर प्रिंट वाला लहंगा अपनी वेडिंग डे के लिए चुन सकती हैं। इसके साथ डबल चुन्नी कैरी करें और डबल नेकलेस पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

मेहंदी में पहनें लाइट ग्रीन लहंगा

मेहंदी के फंक्शन में आप हैवी या डार्क कलर का लहंगा पहनने की जगह कीर्ति सुरेश की तरह लाइट ग्रीन कलर का लहंगा ट्राई करें, जिसमें व्हाइट थ्रेड वर्क का खूबसूरत काम किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

माता पूजन में पहनें लाल रंग का लहंगा

माता पूजन में आप एकदम यंग गर्ल की तरह दिखनी चाहिए। आप इस तरीके का जॉर्जेट रेड लहंगा पहनें। इसके ऊपर सिल्वर जरी वर्क किया हुआ स्लीवलेस ब्लाउज पहने और बालों को ओपन रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर लहंगा

शादी के लगुन फंक्शन में आप इस तरीके का कलीदार मल्टी कलर लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ मल्टी कलर में ही जिगजैग स्ट्राइप वाला ब्लाउज और मल्टी कलर चुन्नी पेयर करें। 

Image credits: Instagram

Tara Sutaria से ब्लाउज पहन दिखेंगी अप्सरा ! यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन

गहरी रंगत में छलकेगी नजाकत! चुनें Keerthy Suresh से 7 Makeup Look

दीदी की सगाई से विदाई तक, खूब काम आएंगे 7 Readymade Blouse Designs

ननद होंगी स्टाइल की मुरीद, जब ससुराल ले जाएंगी कीर्ति सुरेश सी 9 साड़ी