गहरी रंगत में छलकेगी नजाकत! चुनें Keerthy Suresh से 7 Makeup Look
Other Lifestyle Nov 19 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
चुनें सही फाउंडेशन
मेकअप बेस बहुत मायने रखता है। डस्की गर्ल को कभी भी बहुत लाइट फाउंडेशन चुनने की गलती नहीं करनी चाहिए। अपने स्किन टोन के हिसाब से ही फाउंडेशन शेड चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
स्मोकी आई मेकअप
कीर्ती सुरेश की डस्की स्किन उनके हाई क्वालिटी मेकअप के कारण दोगुना चमकती है। कीर्ती ने सीक्वेन साड़ी के साथ स्मोकी आईमेकअप किया है जो कि बेहद खूबसूरत है।
Image credits: instagram
Hindi
न्यूड लिपिस्टिक का कलेक्शन
कीर्ती वेस्टर्न हो या फिर ट्रेडीशनल आउटफिट्स, सबके साथ लिपिस्टिक के न्यूड शेड लगाना पसंद करती हैं। इससे उनका सटल मेकअप लुक में चार चांद लगा देता है।
Image credits: instagram
Hindi
कीर्ती का नो मेकअप लुक
डस्की गर्ल चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नो मेकअप लुक भी अपना सकती हैं। ऐसे मेकअप लुक के लिए आपको लाइट फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल करें। आप लिपिस्टिक की जगह लिप बाम लगाएं।
Image credits: instagram
Hindi
रेड लिपिस्टिक करेगी कमाल
आइवरी साड़ी, सूट लुक के साथ मेकअप खास बनाना है तो न्यूड के बजाय रेड लिपिस्टिक शेड चुनें। डस्की गर्ल के ऊपर हॉट रेड लिपिस्टिक खूब जंचती हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
मटेलिक ड्रेस के साथ आईशैडो
सिल्वर या फिर गोल्डन ड्रेस के साथ आपको आईशैडो में कीर्ती की तरह मटैलिक शेड चुनने चाहिए। साथ ही न्यूड लिपिस्टिक लगा गॉर्जियस अपीयरेंस दें।