बढ़ती उम्र में भी आप साड़ी में गॉर्जियस लग सकती हैं। लता की तरह गोल्डन साड़ी के साथ हैवी स्टेटमेंट इयररिंग्स पहन आप महफिल में छा सकती हैं।
अगर आप सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो एक कलर के बजाय मल्टीकलर चुनें। साथ में कंट्रास्ट ब्लाउज पेयर करें। हल्की ज्वेलरी और मेकअप से लुक को पूरा करें।
अगर आपका वेट ज्यादा है तो हैवी साड़ियां पहनने के बजाय लाइट फैब्रिक की साड़ियां चुनें। जॉर्जेट साड़ी के बॉर्डर में हल्का वर्क किया गया है. जिससे साड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही है।
अगर पार्टी वियर के लिए सिल्क की साड़ियां चुन रही हैं तो पीच कलर की साड़ियों में हल्का जरी वर्क चुनें। ऐसी साड़ियां देखने में काफी क्लासी लुक देती हैं।
एक्ट्रेस लता ने ब्लैक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है, जिसमें बांधनी प्रिंट है। आप ऐसे वर्क की साड़ियां स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर कर खूबसूरत दिखेंगी।
लता ने प्रिंटेड पीले रंग के ब्लाउज के साथ प्लेन कलर की पीली साड़ी पहनी है। अगर आपके वार्डरोब प्लेन साड़ियां हैं तो उन्हें मैचिंग बैंगल्स और प्रिंटेड ब्लाउज संग पहन स्टाइलिश बनें।
दुर्गा पूजा पर खास तौर पर पहने जाने वाली व्हाइट रेड साड़ी भी आप खास ओकेशन में पहन सकती हैं। साथ में मोतियों का लंबा हार चुनें।