Hindi

मंद मुस्कान 50 में लूटेगी पिया का जिया! चुनें Lataa Saberwal सी साड़ी

Hindi

गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी

बढ़ती उम्र में भी आप साड़ी में गॉर्जियस लग सकती हैं। लता की तरह गोल्डन साड़ी के साथ हैवी स्टेटमेंट इयररिंग्स पहन आप महफिल में छा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क जरी वर्क साड़ी

अगर आप सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो एक कलर के बजाय मल्टीकलर चुनें। साथ में कंट्रास्ट ब्लाउज पेयर करें। हल्की ज्वेलरी और मेकअप से लुक को पूरा करें। 

Image credits: instagram
Hindi

जॉर्जेट रेड साड़ी

अगर आपका वेट ज्यादा है तो हैवी साड़ियां पहनने के बजाय लाइट फैब्रिक की साड़ियां चुनें। जॉर्जेट साड़ी के बॉर्डर में हल्का वर्क किया गया है. जिससे साड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही है।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क पीच कलर साड़ी

अगर पार्टी वियर के लिए सिल्क की साड़ियां चुन रही हैं तो पीच कलर की साड़ियों में हल्का जरी वर्क चुनें। ऐसी साड़ियां देखने में काफी क्लासी लुक देती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बांधनी साड़ी

एक्ट्रेस लता ने ब्लैक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है, जिसमें बांधनी प्रिंट है। आप ऐसे वर्क की साड़ियां स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर कर खूबसूरत दिखेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन येलो कलर साड़ी

लता ने प्रिंटेड पीले रंग के ब्लाउज के साथ प्लेन कलर की पीली साड़ी पहनी है। अगर आपके वार्डरोब प्लेन साड़ियां हैं तो उन्हें मैचिंग बैंगल्स और प्रिंटेड ब्लाउज संग पहन स्टाइलिश बनें।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट रेड साड़ी

दुर्गा पूजा पर खास तौर पर पहने जाने वाली व्हाइट रेड साड़ी भी आप खास ओकेशन में पहन सकती हैं। साथ में मोतियों का लंबा हार चुनें। 

Image credits: instagram

सूर्य के तेज सा दमकेगा आपका सुंदर बेटा, चुनें T अक्षर से 20 नाम

सांवली सलोनी गर्ल पर खूब जचेंगे, Mugdha Godse सी 8 साड़ी

किनारे रख दें गोल्ड-मेटल ! हाथों को सुंदर बनाएंगे ये Silver Bangles

इमिटेट ज्वेलरी में दिखेगी सोने सी बात, सोनम कपूर के चोकर सेट करें Copy