पिंक कलर हर स्किन टोन पर जंचता है। मुग्धा की पिंक बनारसी साड़ी मिनिमल जूलरी और गजरे के साथ सांवली सलोनी लड़कियों के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है।
Image credits: Instagram
Hindi
नेवी ब्लू कॉटन साड़ी
नेवी ब्लू कॉटन साड़ी में मुग्धा स्टाइलिश लुक दे रही हैं। इसे स्लीक ब्लाउज और मिनिमल मेकअप के साथ पेयर करके ऑफिस लुक के लिए खुद को तैयार कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पेस्टल ग्रीन साड़ी
हल्के पेस्टल शेड्स सांवली त्वचा पर बेहद खूबसूरत लगते हैं। मुग्धा गोडसे की पेस्टल ग्रीन साड़ी को प्लेन और हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ रीक्रिएट करें।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट और सिल्वर चिकनकारी साड़ी
मुग्धा की व्हाइट साड़ी सांवली स्किन पर एक क्लासी और एलिगेंट टच देती है। इसे सिंपल मेकअप और हल्की जूलरी के साथ पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक सिल्क साड़ी
मुग्धा ब्लैक सिल्क साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ यह साड़ी को अदाकारा ने जोड़ा है। सांवली त्वचा पर ब्लैक कलर का कॉन्ट्रास्ट बेहद खूबसूरत लगता है।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑरेंज सिल्क साड़ी
ऑरेंज शेड्स सांवली स्किन पर एक खास चमक लाते हैं। मुग्धा ने इसे चोकर के साथ कैरी किया है। सिंपल मेकअप और बन में भी वो स्टाइलिश लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
साड़ी स्टाइलिंग टिप्स
सांवली त्वचा के लिए ब्रोंज, न्यूड और वार्म टोन शेड्स लड़कियों को चुनना चाहिए। स्लीक बन, गजरा, या वेवी ओपन हेयर मुग्धा के साड़ी लुक्स को कॉम्प्लीमेंट करते हैं।