सांवली सलोनी गर्ल पर खूब जचेंगे, Mugdha Godse सी 8 साड़ी
Hindi

सांवली सलोनी गर्ल पर खूब जचेंगे, Mugdha Godse सी 8 साड़ी

पिंक बनारसी साड़ी
Hindi

पिंक बनारसी साड़ी

पिंक कलर हर स्किन टोन पर जंचता है। मुग्धा की पिंक बनारसी साड़ी मिनिमल जूलरी और गजरे के साथ सांवली सलोनी लड़कियों के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है।

Image credits: Instagram
नेवी ब्लू कॉटन साड़ी
Hindi

नेवी ब्लू कॉटन साड़ी

नेवी ब्लू कॉटन साड़ी में  मुग्धा स्टाइलिश लुक दे रही हैं। इसे स्लीक ब्लाउज और मिनिमल मेकअप के साथ पेयर करके ऑफिस लुक के लिए खुद को तैयार कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
पेस्टल ग्रीन साड़ी
Hindi

पेस्टल ग्रीन साड़ी

हल्के पेस्टल शेड्स सांवली त्वचा पर बेहद खूबसूरत लगते हैं। मुग्धा गोडसे की पेस्टल ग्रीन साड़ी को प्लेन और हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ रीक्रिएट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट और सिल्वर चिकनकारी साड़ी

मुग्धा की व्हाइट साड़ी सांवली स्किन पर एक क्लासी और एलिगेंट टच देती है। इसे सिंपल मेकअप और हल्की जूलरी के साथ पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सिल्क साड़ी

मुग्धा ब्लैक सिल्क साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ यह साड़ी को अदाकारा ने जोड़ा है।  सांवली त्वचा पर ब्लैक कलर का कॉन्ट्रास्ट बेहद खूबसूरत लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज सिल्क साड़ी

ऑरेंज शेड्स सांवली स्किन पर एक खास चमक लाते हैं। मुग्धा ने इसे चोकर के साथ कैरी किया है। सिंपल मेकअप और बन में भी वो स्टाइलिश लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी स्टाइलिंग टिप्स

सांवली त्वचा के लिए ब्रोंज, न्यूड और वार्म टोन शेड्स लड़कियों को चुनना चाहिए। स्लीक बन, गजरा, या वेवी ओपन हेयर मुग्धा के साड़ी लुक्स को कॉम्प्लीमेंट करते हैं।

Image credits: Instagram

किनारे रख दें गोल्ड-मेटल ! हाथों को सुंदर बनाएंगे ये Silver Bangles

इमिटेट ज्वेलरी में दिखेगी सोने सी बात, सोनम कपूर के चोकर सेट करें Copy

ओवर नहीं दिखेगी जूलरी, गले में डालें कोल्हापुरी ठुशी नेकलेस

Shilpa Shirodkar Vs Namrata Shirodkar, किसका स्टाइल सबसे ज्यादा कमाल?