किनारे रख दें गोल्ड-मेटल ! हाथों को सुंदर बनाएंगे ये Silver Bangles
Other Lifestyle Nov 19 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
सिल्वर कंगन डिजाइन
कंगन महिलाओं के श्रृंगार का अहम हिस्सा है। डेलीवियर से पार्टी तक वह अलग-अलग गोल्ड-मेटल और ब्रास बैंगल पहनती हैं पर अब फैशन अपग्रेड करते हुए ये सिल्वर बैंगल पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स
गोल्ड बैंगल की आप पर्ल वर्क पर इस तरह के ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स पहन सकती हैं। ये बहुत शानदार लुक देते हैं। बाजार में 200 रुपए तक ऐसे कड़े मिल जायेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रेडिशनल चांदी कड़ा डिजाइन
चांदी के कड़े हर ड्रेस के साथ पहनें जा सकते हैं। गोल्ड से हटकर आप पचेली और जयपुरिया डिजाइन में इस तरह के बैंगल्स चुनें। आप इन्हें पहनकर रानी से कम नहीं दिखेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्राइडल सिल्वर बैंगल्स
इन दिनों महिलाओं को कंट्रास्ट लुक भी खूब पसंद आ रहा है। अगर आप भी सबकी तारीफ सुनना चाहती हैं तो वाइब्रेंट कलर साड़ी के साथ इस तरह के ब्राइडल पैटर्न वाले बैंगल्स पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर रजवाड़ी बैंगल्स
रजवाड़ी कंगन कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं है। ये गोल्ड के साथ सिल्वर में भी आते हैं। आप प्लेन-बारीक डिजाइन में इसे खरीद सकती हैं। मार्केट में ये 500 रुपए तक मिल जायेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर मेटल चूड़िया
चूड़ियों का खर्चा बचाना है तो घुंघरे वाले पतले बैंगल्स के साथ आप ऐसी चूड़ियां खरीद सकती हैं। ये हर ड्रेस के साथ जंचती है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे बैंगल्स 150 रुपए में मिल जायेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
राजस्थानी सिल्वर कंगन डिजाइन
जालीदार पैर्टन पर ये सिल्वर कंगन आप बिना चूड़ी के साथ भी वियर कर सकती हैं। ये एडजेस्टबल और नॉर्मल पैटर्न दोनों में मिल जायेंगे। 200 रुपए तक इसे खरीद सकती हैं।