Hindi

इमिटेट ज्वेलरी में दिखेगी सोने सी बात, सोनम कपूर के चोकर सेट करें Copy

Hindi

सोने से कम नहीं लगेंगे सोनम कपूर के चोकर सेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर फैशनिस्टा हैं। उनके ज्वेलरी डिजाइन भी कमाल के होते हैं, जैसे उन्होंने रूबी और मोतियों के डिजाइन वाला सटल सा चोकर सेट और स्टड इयररिंग्स कैरी किए हैं।

Image credits: facebook
Hindi

स्टाइलिश चोकर सेट डिजाइन

सोनम की तरह अगर आप स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती हैं, तो हैवी चोकर सेट की जगह पर्ल या डायमंड बेस में इस तरीके का जिगजैग पैटर्न का चोकर सेट पहने और उसके साथ स्टड इयररिंग्स कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी पर्ल चोकर सेट डिजाइन

मोतियों के चोकर सेट इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आप किसी वेडिंग फंक्शन में इस तरीके का मोतियों का चोकर सेट, झुमके और मांग टीका लगाकर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन चोकर सेट

अगर आप अपनी शादी के लिए सुंदर से चोकर सेट की तलाश कर रही हैं, तो इस तरीके से बड़े से स्टोन वाला कुंदन का चोकर सेट पहन सकती हैं, जिसमें हैंगिंग में भी कुंदन के ड्रॉपलेट दिए हैं।

Image credits: facebook
Hindi

चोकर सेट विद सतलड़ा हार

आप अपनी शादी की ज्वेलरी को और एन्हांस करना चाहती हैं, तो हैवी चोकर सेट के साथ 7 लेयर सतलड़ा रानी हार कैरी करें। इसके साथ माथे पर बोर लगाएं और स्टड इयररिंग्स पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन हैवी चोकर सेट

सोनम कपूर की तरह आप गोल्डन बेस में कुंदन और मोतियों का जड़ाऊ काम किया हुआ चोकर सेट और उसके साथ कनौती वाले लंबे इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड चोकर सेट डिजाइन

कॉकटेल पार्टी में अगर आप इंडो वेस्टर्न ड्रेस कैरी कर रही हैं और मिनिमल ज्वेलरी ट्राई करना चाहती हैं, तो अमेरिकन डायमंड का जड़ाऊ इमिटेट चोकर सेट पहन कर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल लेयर चोकर सेट

कुंदन की ट्रिपल लेयर माला के साथ आप कुंदन का ही हैवी चोकर सेट पहन सकती हैं। यह आपको हैवी लुक देगा। इसके साथ आपको मांग टीका और इयररिंग्स पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image Credits: Pinterest