Hindi

जीजू के दोस्त होंगे लट्टू, BFF की शादी में पहनें जेनिफर से 8 लहंगे

Hindi

आइवरी लहंगा सेट

BFF की शादी में लाल-पीला रंग छोड़ आइवरी कलर का लहंगा चुनें। जिसके ऊपर व्हाइट कलर का ही थ्रेड वर्क किया हुआ है। इसके साथ नेट की चुन्नी साइड में डालें और एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल लहंगा सेट

पेस्टल कलर बहुत ही सोबर और स्टाइलिश लगते हैं। आप पिस्ता ग्रीन कलर का थ्रेड वर्क किया हुआ लहंगा पहनें। इसके साथ जीरो नेकलाइन ब्लाउज पहने, जिसमें ट्रांसपेरेंट स्लीव्स अटैच करवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सिल्क लहंगा

अगर आप सर्दियों की शादी में जा रही हैं, तो सिल्क फैब्रिक बेहतर ऑप्शन रहेगा। यह बॉडी को वॉर्म भी रखेगा और इसमें आप येलो कलर चुनें और गोल्डन जरी वर्क कराकर खूबसूरत सा लहंगा बनवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी लहंगा लुक करें ट्राई

आप अपनी मॉम की पुरानी बनारसी साड़ी से इस तरीके का कलीदार लहंगा भी बनवा सकती हैं। उसके साथ वेलवेट का ब्लाउज पेयर करें और बॉर्डर वाली सिल्क की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: facebook
Hindi

लाइटवेट पिंक लहंगा

सहेली के संगीत फंक्शन में अगर आप नाच गाना करने के साथ ही स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो पिंक कलर की फ्लेयर स्कर्ट कैरी करें। इसके साथ हैवी वर्क किया हुआ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर थ्रेड वर्क लहंगा

सहेली के हल्दी या मेहंदी फंक्शन में आप ग्रीन बेस में मल्टी कलर थ्रेड वर्क किया हुआ हैवी लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को एन्हांस करें। 

Image credits: facebook
Hindi

सिल्वर लहंगा विद टेक्सचर्ड ब्लाउज

सहेली के रिसेप्शन पार्टी में लड़के आपके दीवाने हो जाएंगे, जब आप सिल्वर कलर का हैवी लहंगा पहनेंगी। इसके साथ कट आउट डिजाइन का टेक्सचर्ड ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Instagram

फैशन ऑइकन कहेंगे सब, यंग गर्ल्स चुनें Avneet Kaur सी हेयरस्टाइल

सस्ती शिफॉन-जॉर्जेट साड़ियों में लगेंगी मेम साब! पहनें 7 Polka Blouse

Top load washing machine की लाइफ हो जाएगी डबल, बस आजमाएं आसान Hacks

ना शॉल ना स्वेटर, फुल कवरेज के लिए चुनें लॉन्ग लेंथ Velvet Salwar Suit