BFF की शादी में लाल-पीला रंग छोड़ आइवरी कलर का लहंगा चुनें। जिसके ऊपर व्हाइट कलर का ही थ्रेड वर्क किया हुआ है। इसके साथ नेट की चुन्नी साइड में डालें और एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।
पेस्टल कलर बहुत ही सोबर और स्टाइलिश लगते हैं। आप पिस्ता ग्रीन कलर का थ्रेड वर्क किया हुआ लहंगा पहनें। इसके साथ जीरो नेकलाइन ब्लाउज पहने, जिसमें ट्रांसपेरेंट स्लीव्स अटैच करवाएं।
अगर आप सर्दियों की शादी में जा रही हैं, तो सिल्क फैब्रिक बेहतर ऑप्शन रहेगा। यह बॉडी को वॉर्म भी रखेगा और इसमें आप येलो कलर चुनें और गोल्डन जरी वर्क कराकर खूबसूरत सा लहंगा बनवाएं।
आप अपनी मॉम की पुरानी बनारसी साड़ी से इस तरीके का कलीदार लहंगा भी बनवा सकती हैं। उसके साथ वेलवेट का ब्लाउज पेयर करें और बॉर्डर वाली सिल्क की चुन्नी पेयर करें।
सहेली के संगीत फंक्शन में अगर आप नाच गाना करने के साथ ही स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो पिंक कलर की फ्लेयर स्कर्ट कैरी करें। इसके साथ हैवी वर्क किया हुआ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।
सहेली के हल्दी या मेहंदी फंक्शन में आप ग्रीन बेस में मल्टी कलर थ्रेड वर्क किया हुआ हैवी लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को एन्हांस करें।
सहेली के रिसेप्शन पार्टी में लड़के आपके दीवाने हो जाएंगे, जब आप सिल्वर कलर का हैवी लहंगा पहनेंगी। इसके साथ कट आउट डिजाइन का टेक्सचर्ड ब्लाउज कैरी करें।