अवनीत कौर टीवी से लेकर फिल्मो में धाक जमा रही हैं। जब बात फैशन की आती हैं तो वह अच्छी-अच्छी हसीनाओं को पीछे छोड़ देती हैं। ऐसे में आप भी एक्ट्रेस के हेयरस्टाइल से इंस्पिरेशन लें।
Image credits: instagram
Hindi
हाई बन
शॉर्ट ड्रेस को ट्विस्टेड लुक देते हुए अवनीत कौर ने विंटेज हाई बन बनाया है। आप भी डिफरेंट लुक चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं हालाकि इसे बनाने में थोड़ा वक्त लग सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
ओपन हेयर स्टाइल
कई बार आप हैवी हेयरस्टाइल की बजाय सिंपल ओपन हेयर स्टाइल चुन सकती है। इसके लिए बालों को मिड पार्ट में बांटते हुए स्ट्रेट कर लें और फिर सेटिंग स्प्रे से उसे सेट करें।
Image credits: Instagram
Hindi
लो पोनी टेल
पोनी टेल कैजुअल ही नहीं ट्रेडिशनल लुक में जान डाल देती है। आप भी साड़ी के साथ एक बार अवनीत कौर सी हेयरस्टाइल ट्राई करें। इसे बनाने में 10 मिनट का वक्त लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
फिशटेल ब्रेड हेयरस्टाइल
फ्लोरल लहंगा बहुत खूबसूरत लुक देता है। आपके बाल छोटे हैं या फिर वॉल्यूम कम हैं तो मैसी हेयर पर ऐसी फिशलेट बना सकती हैं ये एलीगेंट लुक देने में कमी नहीं रखेगा।
Image credits: instagram
Hindi
वेवी हेयरस्टाइल
मिड हेयर पर अवनीत कौर सी वेवी हेयर भी प्यारे दिखेंगे। आप इसे प्लेन साड़ी और सलवार-सूट के साथ बना सकती है। हेयर लुक बाउंसी हैं तो जूलरी लाइट रखें वरना लुक खराब हो जायेगा।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल हेयर स्टाइल
हेयरस्टाइल बनाने का बिल्कुल वक्त नहीं है तो बालों को मिड में बांटते हुए थोड़े-थोड़े हेयर साइड से पीछे की ओर टिक करें और बाकि बचें बालों को बॉटम से कर्ल कर खुला छोड़ दें।