सस्ती साड़ियों को रेट्रो लुक देने के लिए आप फैशनेबल पोल्का डॉट ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज दिखने में काफी फैशनेबल लगते हैं और सस्ती साड़ी को क्लासी बना देते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लीटेड पोल्का ब्लाउज डिजाइन
अगर आप रिवीलिंग लुक अपनाना चाहती हैं तो येलो प्लीटेड पोल्का ब्लाउज डिजाइन बनवएं। आप इसे पर्पल से लेकर पिंक साड़ी के साथ पहन स्टाइलिश बन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पफ हाफ स्लीव पोल्का ब्लाउज
जरूरी नहीं है कि आप केवल पोल्का साड़ियों के साथ ही पोल्का ब्लाउज पहनें। ब्लैक कलर की साड़ी के साथ भी ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का पहन जबरदस्त लग सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉलर वाले पोल्का ब्लाउज
नेट की व्हाइट एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ भी कॉलर वाले पोल्का ब्लाउज बनवाएं जा सकते हैं। रेड ब्लाउज में क्लासी लुक जोड़नेके लिए आप नॉट वाले कॉलर ब्लाउज पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
व्हाइट पोल्का ब्लाउज
आपको मार्केट में छोटे और बड़े दोनों तरह के पोल्का ब्लाउज मिल जाएंगे। आप किसी भी डार्क कलर की साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहन चमक सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बोटनेक कॉलर ब्लाउज
पोल्का ब्लाउज को कभी भी सिंपल न बनवाएं। आपकी सिंपल साड़ी को स्टनिंक लुक देने के लिए आप बोटनेक कॉलर ब्लाउज भी बनवा सकती हैं जो कि लुक में जान फूंक देगा।