सस्ती साड़ियों को रेट्रो लुक देने के लिए आप फैशनेबल पोल्का डॉट ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज दिखने में काफी फैशनेबल लगते हैं और सस्ती साड़ी को क्लासी बना देते हैं।
अगर आप रिवीलिंग लुक अपनाना चाहती हैं तो येलो प्लीटेड पोल्का ब्लाउज डिजाइन बनवएं। आप इसे पर्पल से लेकर पिंक साड़ी के साथ पहन स्टाइलिश बन सकती हैं।
जरूरी नहीं है कि आप केवल पोल्का साड़ियों के साथ ही पोल्का ब्लाउज पहनें। ब्लैक कलर की साड़ी के साथ भी ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का पहन जबरदस्त लग सकती हैं।
नेट की व्हाइट एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ भी कॉलर वाले पोल्का ब्लाउज बनवाएं जा सकते हैं। रेड ब्लाउज में क्लासी लुक जोड़नेके लिए आप नॉट वाले कॉलर ब्लाउज पहनें।
आपको मार्केट में छोटे और बड़े दोनों तरह के पोल्का ब्लाउज मिल जाएंगे। आप किसी भी डार्क कलर की साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहन चमक सकती हैं।
पोल्का ब्लाउज को कभी भी सिंपल न बनवाएं। आपकी सिंपल साड़ी को स्टनिंक लुक देने के लिए आप बोटनेक कॉलर ब्लाउज भी बनवा सकती हैं जो कि लुक में जान फूंक देगा।