Hindi

फ्रंट कवर कर Back को दें स्टाइलिश लुक, कॉपी करें ये 8 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

डीप V बैक डिजाइन

डीप V बैक डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में हैं। हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ यह डिजाइन ज्यादा जमता है। आप इसे डोरी के साथ भी जोड़ सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कीहोल बैक डिजाइन

ये लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन आप भी कॉपी कर सकती हैं। ऊपर में कीहोल डिजाइन बनाते हुए नीचे में दोहरी पट्टी लगाई गई है। जो काफी यूनिक लग रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

क्रिस-क्रॉस स्ट्रैप डिजाइन

 बैक पर क्रॉस क्रिस-क्रॉस स्ट्रैप  डिजाइन काफी सुंदर लगता है। मोती के वर्क के साथ आप इसे जोड़ सकती हैं।लाइटवेट साड़ियों के साथ। यह डिजाइन यंग और स्टाइलिश लुक देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप यू-बैक डिजाइन

बैक पर डीप यू कट और डोरी के साथ टसल्स किया गया है। शिफॉन की साड़ी या फिर ट्रेडिशनल साड़ी के साथ इसे पहनें। आप लहंगा भी इस डिजाइन के साथ चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कीहोल बैक डिजाइन

 बैक पर गोलाकार कीहोल कटआउट और बीड्स का काम परफेक्ट लुक देता है।  हल्की जॉर्जेट और शिफॉन साड़ियों के लिए यह डिजाइन आप चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बैकलेस विद हुक

पूरी तरह बैकलेस लुक, जिसमें सिर्फ एक हुक का सपोर्ट होता है। यह बोल्ड डिजाइन कॉकटेल और पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। इसे स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

डोरी ब्लाउज डिजाइन

हैवी लटकन के साथ डोरी ब्लाउज भी काफी परफेक्ट लुक साड़ी के साथ देता है। आप भी कुछ इस तरह का ब्लाउज अपने लिए बनवा सकती है और किसी भी तरह के साड़ी के साथ जोड़ सकती हैं।

Image Credits: Instagram