Hindi

ना शॉल ना स्वेटर, फुल कवरेज के लिए चुनें लॉन्ग लेंथ Velvet Salwar Suit

Hindi

वीनेक जरी वर्क वेलवेट सूट

सिंपल और स्टनिंग लुक के लिए आप वीनेक जरी वर्क वेलवेट सूट ले सकती हैं। इसे आप फुल लेंथ में चुनेंगी तो स्टाइलिश लगेंगी। चाहें तो कुर्ती में फ्रंट स्लिट भी डलवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा वर्क गोल्डन एंब्रायडरी सूट

अगर मॉडर्न और क्लासी लुक चाहिए तो इस तरह का गोटावर्क गोल्डन एंब्रायडरी सूट जरूर आजमाएं।कुर्ती पर हल्का मिरर वर्क या मोतियों की कढ़ाई वाला टच भी चुन सकती हैं। इससे ये कमाल का लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मेहंदी अनारकली वेलवेट सूट

ऐसे अनारकली वेलवेट सूट डिजाइन पूरी तरह से लंबाई में फुल फ्लेयर के साथ आता है, जिसमें बॉडी-फिटेड बस्ट और कंधों पर वर्क होता है। इसे विंटर में शाही और पारंपरिक लुक के लिए आजमाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्रेट कट वेलवेट कुर्ती सूट

लंबी, फुल-लेंथ में आप ऐसी स्ट्रेट कट वेलवेट कुर्ती चुन सकती हैं। ये सूट सीधा कट होता है और इसे प्लाजो या सिगरेट पैंट के साथ पेयर करके स्टनिंग लुक पाया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कलीदार एंब्रायडरी सूट सेट

जरी, सिल्क के धागों या गोल्डन एम्ब्रॉयडरी से सजे ऐसे कलीदार एंब्रायडरी सूट सेट स्टनिंग लगते हैं। इसे कंट्रास्टिंग दुपट्टे और बॉर्डर डिटेलिंग शरारा के साथ पहनेंगी तो कमाल लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

बेल्ट पैटर्न फ्लोरलेंथ सूट सेट

इस तरह का फ्लोरलेंथ सूट सेट डिजाइन पार्टी वियर के लिए बेस्ट है और बेहद स्टाइलिश दिखता है। इसे बेल्ट के साथ पहनें और मिनिमल ज्वेलरी का इस्तेमाल करेंगी तो स्टाइलिश लगेंगी।

Image credits: pinterest

हर मौके पर दिखेंगी दिलकश, पहनें Malaika Arora से इयररिंग्स

फ्रंट कवर कर Back को दें स्टाइलिश लुक, कॉपी करें ये 8 ब्लाउज डिजाइन

Shama Sikandar से हॉट साड़ी-ब्लाउज पहन Hubby के दिल पर करें राज

दिखेगी खानदानी नवाबी, जब पहनेंगी दीया मिर्जा सी 8 साड़ी