सिंपल और स्टनिंग लुक के लिए आप वीनेक जरी वर्क वेलवेट सूट ले सकती हैं। इसे आप फुल लेंथ में चुनेंगी तो स्टाइलिश लगेंगी। चाहें तो कुर्ती में फ्रंट स्लिट भी डलवा सकती हैं।
अगर मॉडर्न और क्लासी लुक चाहिए तो इस तरह का गोटावर्क गोल्डन एंब्रायडरी सूट जरूर आजमाएं।कुर्ती पर हल्का मिरर वर्क या मोतियों की कढ़ाई वाला टच भी चुन सकती हैं। इससे ये कमाल का लगेगा।
ऐसे अनारकली वेलवेट सूट डिजाइन पूरी तरह से लंबाई में फुल फ्लेयर के साथ आता है, जिसमें बॉडी-फिटेड बस्ट और कंधों पर वर्क होता है। इसे विंटर में शाही और पारंपरिक लुक के लिए आजमाएं।
लंबी, फुल-लेंथ में आप ऐसी स्ट्रेट कट वेलवेट कुर्ती चुन सकती हैं। ये सूट सीधा कट होता है और इसे प्लाजो या सिगरेट पैंट के साथ पेयर करके स्टनिंग लुक पाया जा सकता है।
जरी, सिल्क के धागों या गोल्डन एम्ब्रॉयडरी से सजे ऐसे कलीदार एंब्रायडरी सूट सेट स्टनिंग लगते हैं। इसे कंट्रास्टिंग दुपट्टे और बॉर्डर डिटेलिंग शरारा के साथ पहनेंगी तो कमाल लगेंगी।
इस तरह का फ्लोरलेंथ सूट सेट डिजाइन पार्टी वियर के लिए बेस्ट है और बेहद स्टाइलिश दिखता है। इसे बेल्ट के साथ पहनें और मिनिमल ज्वेलरी का इस्तेमाल करेंगी तो स्टाइलिश लगेंगी।