हर मौके पर दिखेंगी दिलकश, पहनें Malaika Arora से इयररिंग्स
Other Lifestyle Nov 19 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Facebook
Hindi
मलाइका अरोड़ा इयररिंग्स
मलाइका अरोड़ा भले एक्टिंग से दूर हो लेकिन उनके फैशन सेंस के आगे बड़ी-बड़ी हसीनाएं मात खा जाती हैं। ऐसे में इस बार आपके लिए एक्ट्रेस के इयररिंग्स लाये हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
डायमंड इयररिंग्स
सीक्वेन वर्क गाउन के साथ मलाइका अरोड़ ने थ्री लेयर डायमंड नेकलेस और इयररिंग्स कैरी किये हैं जो शानदार लुक दे रहे हैं। इसे तो नहीं खरीदा जा सकता पर आप ड्यूप में इसे चुनें।
Image credits: Facebook
Hindi
कफ इयररिंग्स
मलाइका अरोड़ा जैसे कफ इयररिंग्स पहनने के बाद आपको एक्स्ट्रा जूलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। बाजार में पर्ल-स्टोन और नग वर्क पर आप इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
हुकप्स इयररिंग्स
नियोन प्लास्टिक पैटर्न पर महिलाओं के पास मलाइका जैसे हुकप्स इयररिंग्स जरूर होने चाहिए। जिसे आप किसी भी ड्रेस के साथ पेयर कर सकती हैं। बाजार में 100-200 रु में ये मिल जायेंगे।
Image credits: Facebook
Hindi
शॉर्ट इयररिंग्स
एथनिक के साथ वेस्टर्न ड्रेस पर भी मैचिंग इयररिंग्स होना जरूरी है। अगर आप भी शॉर्ट ड्रेस पहनती हैं तो ज्यादा भारीभरकम बालों की बजाय प्लेन छोटी झुमकी पहन सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
पर्ल वर्क चांदबालियां
नेट साड़ी को एलीगेंट लुक देते हुए मलाइका अरोड़ा ने पर्ल वर्क चांदबालियां कैरी की हैं। आप भी ट्रेडिशनल लुक के लिए इसे जूलरी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
स्टोन वर्क इयररिंग्स
मालइका अरोड़ा ने एमराल्ड-डायमंड पर लॉन्ग इयररिंग्स कैरी किये हैं। वैसे तो ये बहुत एक्सपेंसिव होंगे हालांकि ड्यूपी डिजाइन में स्टोन पर आप इसे 250 रु तक खरीद सकती हैं।