Hindi

Top load washing machine की लाइफ हो जाएगी डबल, बस आजमाएं आसान Hacks

Hindi

क्यों जरूरी है टॉप लोड वॉशिंग मशीन की केयर

टॉप लोड वॉशिंग मशीन फुली ऑटोमेटिक होती है, ऐसे में इसे सही तरीके से अगर मेंटेन रखा जाए तो इसकी शेल्फ लाइफ बढ़ती है साथ ही कपड़े भी ठीक तरीके से साफ होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ड्रम की सफाई है जरूरी

15 से 20 दिन में या महीने में एक बार वाशिंग मशीन के ड्रम की सफाई जरूर करें। आप खाली मशीन में डिटर्जेंट, सिरका और बेकिंग सोडा डालकर इसे गर्म पानी से साफ कर लें।

Image credits: social media
Hindi

डिटर्जेंट ड्रॉअर और लिंट फिल्टर की क्लीनिंग

पुरानी मशीन में कई बार कपड़ों की सफाई ढंग से नहीं हो पाती, ऐसे में डिटर्जेंट ड्रॉअर को निकाल कर इसे साफ कर लें। साथ ही लिंट फिल्टर है तो उसे भी क्लीन कर लें।

Image credits: social media
Hindi

सही डिटर्जेंट का करें इस्तेमाल

टॉप लोड वॉशिंग मशीन में पाउडर सर्फ की जगह लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें, क्योंकि पाउडर डिटर्जेंट से ज्यादा झाग बनता है जो मशीन को नुकसान पहुंचा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

ओवरलोडिंग से बचें

मशीन में कई बार लोग 15-20 कपड़े या मोटे-मोटे रजाई कंबल भी डालकर धो देते हैं, जिससे मशीन का लोड बढ़ जाता है। आप मशीन के वेट और क्षमता के अनुसार ही कपड़े इसमें डालकर धोएं।

Image credits: social media
Hindi

पानी के लेवल का रखें ध्यान

वॉशिंग मशीन में पानी का फ्लो सेट करना जरूरी है। कम पानी से कपड़े ठीक तरीके से साफ नहीं होते है और अगर पानी बहुत ज्यादा हो जाता है तो इससे मशीन के पार्ट्स जल्दी खराब हो सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

इनलेट और आउटलेट पाइप चेक करें

बीच-बीच में अपने मशीन का इनलेट और आउटलेट पाइप चेक करते रहे। कहीं इसमें ब्लॉकेज या लीकेज ना हो, आप चाहे तो इसमें बेकिंग सोडा और पानी का सॉल्यूशन डालकर इसे क्लीन भी कर सकते हैं।

Image credits: raddit

ना शॉल ना स्वेटर, फुल कवरेज के लिए चुनें लॉन्ग लेंथ Velvet Salwar Suit

हर मौके पर दिखेंगी दिलकश, पहनें Malaika Arora से इयररिंग्स

फ्रंट कवर कर Back को दें स्टाइलिश लुक, कॉपी करें ये 8 ब्लाउज डिजाइन

Shama Sikandar से हॉट साड़ी-ब्लाउज पहन Hubby के दिल पर करें राज