Top load washing machine की लाइफ हो जाएगी डबल, बस आजमाएं आसान Hacks
Other Lifestyle Nov 19 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
क्यों जरूरी है टॉप लोड वॉशिंग मशीन की केयर
टॉप लोड वॉशिंग मशीन फुली ऑटोमेटिक होती है, ऐसे में इसे सही तरीके से अगर मेंटेन रखा जाए तो इसकी शेल्फ लाइफ बढ़ती है साथ ही कपड़े भी ठीक तरीके से साफ होते हैं।
Image credits: social media
Hindi
ड्रम की सफाई है जरूरी
15 से 20 दिन में या महीने में एक बार वाशिंग मशीन के ड्रम की सफाई जरूर करें। आप खाली मशीन में डिटर्जेंट, सिरका और बेकिंग सोडा डालकर इसे गर्म पानी से साफ कर लें।
Image credits: social media
Hindi
डिटर्जेंट ड्रॉअर और लिंट फिल्टर की क्लीनिंग
पुरानी मशीन में कई बार कपड़ों की सफाई ढंग से नहीं हो पाती, ऐसे में डिटर्जेंट ड्रॉअर को निकाल कर इसे साफ कर लें। साथ ही लिंट फिल्टर है तो उसे भी क्लीन कर लें।
Image credits: social media
Hindi
सही डिटर्जेंट का करें इस्तेमाल
टॉप लोड वॉशिंग मशीन में पाउडर सर्फ की जगह लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें, क्योंकि पाउडर डिटर्जेंट से ज्यादा झाग बनता है जो मशीन को नुकसान पहुंचा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
ओवरलोडिंग से बचें
मशीन में कई बार लोग 15-20 कपड़े या मोटे-मोटे रजाई कंबल भी डालकर धो देते हैं, जिससे मशीन का लोड बढ़ जाता है। आप मशीन के वेट और क्षमता के अनुसार ही कपड़े इसमें डालकर धोएं।
Image credits: social media
Hindi
पानी के लेवल का रखें ध्यान
वॉशिंग मशीन में पानी का फ्लो सेट करना जरूरी है। कम पानी से कपड़े ठीक तरीके से साफ नहीं होते है और अगर पानी बहुत ज्यादा हो जाता है तो इससे मशीन के पार्ट्स जल्दी खराब हो सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
इनलेट और आउटलेट पाइप चेक करें
बीच-बीच में अपने मशीन का इनलेट और आउटलेट पाइप चेक करते रहे। कहीं इसमें ब्लॉकेज या लीकेज ना हो, आप चाहे तो इसमें बेकिंग सोडा और पानी का सॉल्यूशन डालकर इसे क्लीन भी कर सकते हैं।