टॉप लोड वॉशिंग मशीन फुली ऑटोमेटिक होती है, ऐसे में इसे सही तरीके से अगर मेंटेन रखा जाए तो इसकी शेल्फ लाइफ बढ़ती है साथ ही कपड़े भी ठीक तरीके से साफ होते हैं।
15 से 20 दिन में या महीने में एक बार वाशिंग मशीन के ड्रम की सफाई जरूर करें। आप खाली मशीन में डिटर्जेंट, सिरका और बेकिंग सोडा डालकर इसे गर्म पानी से साफ कर लें।
पुरानी मशीन में कई बार कपड़ों की सफाई ढंग से नहीं हो पाती, ऐसे में डिटर्जेंट ड्रॉअर को निकाल कर इसे साफ कर लें। साथ ही लिंट फिल्टर है तो उसे भी क्लीन कर लें।
टॉप लोड वॉशिंग मशीन में पाउडर सर्फ की जगह लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें, क्योंकि पाउडर डिटर्जेंट से ज्यादा झाग बनता है जो मशीन को नुकसान पहुंचा सकता है।
मशीन में कई बार लोग 15-20 कपड़े या मोटे-मोटे रजाई कंबल भी डालकर धो देते हैं, जिससे मशीन का लोड बढ़ जाता है। आप मशीन के वेट और क्षमता के अनुसार ही कपड़े इसमें डालकर धोएं।
वॉशिंग मशीन में पानी का फ्लो सेट करना जरूरी है। कम पानी से कपड़े ठीक तरीके से साफ नहीं होते है और अगर पानी बहुत ज्यादा हो जाता है तो इससे मशीन के पार्ट्स जल्दी खराब हो सकते हैं।
बीच-बीच में अपने मशीन का इनलेट और आउटलेट पाइप चेक करते रहे। कहीं इसमें ब्लॉकेज या लीकेज ना हो, आप चाहे तो इसमें बेकिंग सोडा और पानी का सॉल्यूशन डालकर इसे क्लीन भी कर सकते हैं।