बदलते जमाने के साथ लोगों की सोच में भी फर्क आ चुका है। आज सिर्फ महिलाएं नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी मेकअप के कई प्रोडक्ट्स मार्केट में आ चुके हैं।
मार्केट में पुरुषों के लिए डिफरेंट शेड के फाउंडेशन उपलब्ध है। आप भी अपने स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन चुनें। चेहरे में फाउंडेशन लगा आपको फर्क महसूस होगा जो कि खुशी देगा।
अगर आपको ज्यादा मेकअप नहीं पसंद है तो क्लीजिंग के बाद मॉस्चराइजर लगाएं। बाद में बी बी क्रीम से स्किन टोन को बैलेंस करें।
मुहांसों के कारण पुरुषों के चेहरे में भी दाग-धब्बे हो सकते हैं। उसे छिपाने के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल करें। बेदाग चेहरा देख हर कोई तारीफ करेगा।
आप फेस पाउडर की मदद से चेहरे के मेकअप को सटल लुक दे सकते हैं। हल्का सा मेकअप आपके चेहरे को हैंडसम लुक देगा।
होंठों में नमी बनाए रखने के लिए आपको नैचुरल लिप बाम का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपका फेस लुक इनहेंस होगा और होंठ भी चमकदार दिखेंगे।