अब क्यों शरमाना जब बदल गया है जमाना, 7 Makeup Tips से पुरुष बदले काया
Other Lifestyle Nov 19 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
पुरुषों के लिए मेकअप
बदलते जमाने के साथ लोगों की सोच में भी फर्क आ चुका है। आज सिर्फ महिलाएं नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी मेकअप के कई प्रोडक्ट्स मार्केट में आ चुके हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
क्लीजिंग के बाद लगाएं फाउंडेशन
मार्केट में पुरुषों के लिए डिफरेंट शेड के फाउंडेशन उपलब्ध है। आप भी अपने स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन चुनें। चेहरे में फाउंडेशन लगा आपको फर्क महसूस होगा जो कि खुशी देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
लगा सकते हैं बीबी क्रीम
अगर आपको ज्यादा मेकअप नहीं पसंद है तो क्लीजिंग के बाद मॉस्चराइजर लगाएं। बाद में बी बी क्रीम से स्किन टोन को बैलेंस करें।
Image credits: pinterest
Hindi
कंसीलर आएगा खूब काम
मुहांसों के कारण पुरुषों के चेहरे में भी दाग-धब्बे हो सकते हैं। उसे छिपाने के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल करें। बेदाग चेहरा देख हर कोई तारीफ करेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
फेस पाउडर देगा निखार
आप फेस पाउडर की मदद से चेहरे के मेकअप को सटल लुक दे सकते हैं। हल्का सा मेकअप आपके चेहरे को हैंडसम लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
रखें होंठों का ख्याल
होंठों में नमी बनाए रखने के लिए आपको नैचुरल लिप बाम का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपका फेस लुक इनहेंस होगा और होंठ भी चमकदार दिखेंगे।