Hindi

Shilpa Shirodkar Vs Namrata Shirodkar, किसका स्टाइल सबसे ज्यादा कमाल?

Hindi

गोल्डन जरी बॉर्डर रॉ सिल्क साड़ी

सटल और सोबर स्टाइल में इस तरह की गोल्डन जरी बॉर्डर रॉ सिल्क साड़ी अमेजिंग लगती है। इसे नम्रता ने मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया है। साथ में लाइट जूलरी लुक को निखार रही है।

Image credits: Namrata Shirodkar/instagram
Hindi

थ्रेड वर्क नेक डिटेलिंग सूट

लूज पैटर्न में इस तरह के थ्रेड वर्क नेक डिटेलिंग सूट भी बहुत की एलिगेंट ऑप्शन रहते हैं। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में मिल जाएगा।

Image credits: Shilpa Shirodkar/instagram
Hindi

स्टोन चिकनकारी शरारा सूट

शरारा सूट का ट्रेंड एवरग्रीन रहता है। इस हैवी स्टाइल स्टोन चिकनकारी शरारा सूट को देखकर लगता है कि नम्रता की चॉइस काफी क्लासी है। इसपर बारीकी से डिटेलिंग दी गई है।

Image credits: Namrata Shirodkar/instagram
Hindi

कंट्रास्ट बॉर्डर कॉटन साड़ी

कॉटन साड़ी को एक नया अंदाज देना है तो इस तरह की कंट्रास्ट बॉर्डर कॉटन साड़ी शानदार ऑप्शन है। इसमें 2 मिलते-जुलते फैमिली कलर चुने गए हैं। इसे शिल्पा ने लाइट मेकअप संग कैरी किया है।

Image credits: instagram
Hindi

लहरिया एंब्रायडरी साड़ी डिजाइन

नम्रता शिरोडकर इस रेड कलर की लहरिया एंब्रायडरी साड़ी में स्टाइलिश लग रही हैं। इसके साथ हैवी वर्क ब्लाउज कमाल का लग रहा है। जिसे उन्होंने खूबसूरत के साथ कैरी किया है।

Image credits: Namrata Shirodkar/instagram
Hindi

गोटा वर्क सिल्क सूट

मार्केट में आजकल इस तरह के गोटा वर्क सिल्क सूट काफी चलन में नजर आ रहे हैं। शिल्पा ने इसे पीच कलर और सिल्वर गोटा में चुना है। ऐसे सूट हर ओकेजन पर परफेक्ट लगेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

बूटा डॉट बनारसी साड़ी

इस बूटा डॉट बनारसी साड़ी में नम्रता शिरोडकर स्टनिंग लग रही हैं। साथ ही बॉर्डर पर हैवी डिटेलिंग इसे एलिगेंट बना रही है। इस तरह की मिलता-जुलता साड़ी आप शादी के लिए खरीद सकती हैं।

Image credits: Namrata Shirodkar/instagram
Hindi

एंब्रायडर्ड सिल्क सूट सेट

सोबर और स्टाइलिश लुक के लिए नम्रता का ये एंब्रायडर्ड सिल्क सूट सेट परफेक्ट है। आपको ऐसे पैटर्न मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2500 तक में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: Namrata Shirodkar/instagram
Hindi

गोटा लेस येलो पैंट सूट

इस तरह के गोटा लेस येलो पैंट सूट नॉर्मल ओकेजन के लिए बेस्ट है। इसके साथ आप हैवी झुमकी इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। संग में आप स्लीक बन हेयर स्टाइल या ओपन हेयर स्टाइल को चुनें।

Image Credits: Namrata Shirodkar/instagram