Hindi

ननद होंगी स्टाइल की मुरीद, जब ससुराल ले जाएंगी कीर्ति सुरेश सी 8 साड़ी

Hindi

रेड एंब्रॉयडरी साड़ी का क्लासिक लुक

रेड एंब्रॉयडरी साड़ी हर भारतीय महिला की अलमारी में होनी चाहिए। कीर्ति इसे स्टेटमेंट जूलरी और लो बन के साथ पेयर करती हैं। यह लुक आपको ससुराल में ट्रेडिशनल और खूबसूरत दिखाएगा।

Image credits: keerthy suresh/ Instagram
Hindi

गोल्डन कांजीवरम टिशू साड़ी का ट्रेडिशनल टच

कीर्ति सुरेश की गोल्डन कांजीवरम टिशू साड़ी हर शादीशुदा महिला के लिए परफेक्ट है। यह लुक ससुराल में खास मौकों पर पहनने के लिए एकदम सही है।

Image credits: keerthy suresh/ Instagram
Hindi

व्हाइट बूटी एंड फ्लावर प्रिंट साड़ी

अगर आप सिंपल और क्लासी दिखना चाहती हैं, तो यह साड़ी बेस्ट है। इसे वेस्टर्न जूलरी के साथ  पहनें। स्लीवलेस ब्लाउज इसे क्लासिक लुक देगा।

Image credits: keerthy suresh/ Instagram
Hindi

मल्टीकलर साड़ी

कीर्ति सुरेश का साड़ी-ब्लाउज कॉम्बिनेशन ससुराल के किसी खास मौके के लिए सही रहेगा। आप चाहें तो स्लीवलेस ब्लाउज की तरह शॉर्ट स्लीव्स ब्लाउज जोड़ सकती हैं। 

Image credits: keerthy suresh/Instagram
Hindi

व्हाइट प्रिंट ग्रे जॉर्जेट साड़ी

ग्रे कलर की साड़ी पर व्हाइट प्रिंट जबरदस्त लुक दे रहा है। ससुराल में किसी पार्टी के दौरान आप इस साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। छोटे-मोटे इवेंट के लिए भी यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: keerthy suresh/ Instagram
Hindi

ब्लैक शिमरी रेडी टू वियर साड़ी

ब्लैक शिमरी रेडी टू वियर साड़ी काफी स्टाइलिश लुक देता है।  इस तरह की एक साड़ी आपके वार्डरोब में रहनी चाहिए। कॉकटेल पार्टी के लिए यह परफेक्ट आउटफिट है।

Image credits: keerthy suresh/ Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

मॉडर्न लुक वाली फ्लोरल प्रिंट साड़ी गर्मियों के किसी फंक्शन या कैजुअल फैमिली गेट-टुगेदर के लिए परफेक्ट है। इसे हल्के ईयरिंग्स और अदाकारा की चोटी के साथ कैरी करें।

Image credits: keerthy suresh/Instagram
Hindi

कीर्ति सुरेश की तरह साड़ी करें स्टाइल

कीर्ति सुरेश की तरह साड़ी के साथ आप ब्राइट और डीप टोन मेकअप चुनें। मिनमिल या हैवी ज्वेलरी साड़ी के अनुसार चुनें।स्लीक बन, गजरा या वेवी ओपन हेयर चुनें

Image credits: keerthy suresh/ Instagram

कुड़िए की अदा करेगी कमाल, जब पहनेंगी Keerthy Suresh से 10 Salwar Suit

मंद मुस्कान 50 में लूटेगी पिया का जिया! चुनें Lataa Saberwal सी साड़ी

सूर्य के तेज सा दमकेगा आपका सुंदर बेटा, चुनें T अक्षर से 20 नाम

सांवली सलोनी गर्ल पर खूब जचेंगे, Mugdha Godse सी 8 साड़ी