कीर्ति सुरेश के स्टाइलिश सलवार सूट्स से इंस्पायर होकर आप शरारा, अनारकली और चिकनकारी जैसे डिजाइन्स के साथ अपने वॉर्डरोब को अपग्रेड करें।
प्लेन सूट को फैंसी बनाना चाहती हैं तो इस तरह का गोटा वर्क चूड़ीदार सूट ले सकती हैं। इस तरह के सूट के घेर, स्लीव्स और नेकलाइन में गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं।
बूटा डिजाइन को सबसे ज्यादा शादी-पार्टी में पहना जाता है। इसमें आपको ज्यादातर रेड-येलो, रेड-ग्रीन, पिंक-ब्लू जैसे ब्राइट कालो कॉम्बिनेशन में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।
आप डिजाइनर पीस में इस तरह का मिरर वर्क शरारा सूट डिजाइन चुन सकती हैं। सूट की हेमलाइन से लेकर मोहरी तक पर भी मिरर लेस लगा सकती हैं। लेस को आप दुपट्टे में भी लगवा सकती हैं।
चौड़े घेर में आप एक बार मल्टी कलर फ्लोरल प्रिंट शरारा चुनें। ये फैशन के दौर में काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इसमें आपको काफी वर्क वाले हैवी सूट भी मिल जाएंगे।
आप लॉन्ग लेंथ में इस तरह का चिकनकारी अनारकली सूट चुन सकती हैं। इसके साथ में एंकल लेंथ पैन्ट्स को पहन सकती हैं। साथ में लाइट वेट दुपट्टा कैरी करें।
ज्यादातर पेस्टल और लाइट कलर कॉम्बिनेशन के अंगरखा स्टाइल लॉन्ग सूट देखने को मिल जाएंगे। वहीं यह आपको बेहद खूबसूरत फ्रेश लुक देने में मदद करेगा।
सोबर और सटल लुक में आप इस तरह का प्रिंटेड कॉटन शरारा सूट चुन सकती हैं। ये आपको सबसे कम बजट में मिल जाएगा और बहुत कमाल का लुक देगा।