डीप नेक भी चाहिए लेकिन अलग अंदाज में तो आपको इस तरह का शीयर फैब्रिक वाला हॉल्टर नेक ट्रांसपैरेंट ब्लाउज डिजाइन चुनना चाहिए। ये खास अवसरों के लिए परफेक्ट है।
जरी लेस वर्क वेलवेट ब्लाउज डिजाइन साड़ी के साथ खूबसूरत और क्लासिक लुक देगा। आप इसमें वीनेक या प्लंजिंग नेक चुन सकती हैं जिससे आपको स्टनिंग लुक मिलेगा।
साड़ी के साथ बेहद क्लासी और ग्रेसफुल लुक पाना चाहती तो आपको संगीत में इस तरह का रैप स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज लेना चाहिए। ये आपको रेडीमेट में 500 की रेंज में आसानी से मिल जाएगा।
सेमी या फुल स्लीव्स में आप ट्रेडिशनल लुक के लिए इस तरह का गोटा पट्टी वर्क हैवी ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। ये आपके ट्रेडिशनल लुक में रॉयलिटी भी ऐड करेगा।
अगर आप कुछ मॉडर्न और ग्लैमरस ट्राई करना चाहती हैं, तो ऐसा फ्लोरल सीक्विन सितारा ब्लाउज आजमाएं। इसमें आप बैकलेस डिजाइन भी एक बेहतरीन ऑप्शन रहेगा।
इस तरह का प्रिंटेड स्टाइल कॉलर ब्लाउज डिजाइन आपको एक स्टाइलिश और बोल्ड लुक देगा। इसे आप सिल्क साड़ी के साथ वियर करेंगी तो कमाल लगेंगी।
स्वीटहार्ट नेक में आप इस तरह का हैवी पैटर्न वाला जरी एंब्रायडरी ब्लाउज चुन सकती हैं। इस तरह के पैटर्न लहंगा के साथ बहुत ही स्टनिंग लगते हैं। इसे अपनी विशलिस्ट का हिस्सा जरूर बनाएं।