दीदी की सगाई से विदाई तक, खूब काम आएंगे 7 Readymade Blouse Designs
Hindi

दीदी की सगाई से विदाई तक, खूब काम आएंगे 7 Readymade Blouse Designs

हॉल्टर नेक ट्रांसपैरेंट ब्लाउज
Hindi

हॉल्टर नेक ट्रांसपैरेंट ब्लाउज

डीप नेक भी चाहिए लेकिन अलग अंदाज में तो आपको इस तरह का शीयर फैब्रिक वाला हॉल्टर नेक ट्रांसपैरेंट ब्लाउज डिजाइन चुनना चाहिए। ये खास अवसरों के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: instagram
जरी लेस वर्क वेलवेट ब्लाउज
Hindi

जरी लेस वर्क वेलवेट ब्लाउज

जरी लेस वर्क वेलवेट ब्लाउज डिजाइन साड़ी के साथ खूबसूरत और क्लासिक लुक देगा। आप इसमें वीनेक या प्लंजिंग नेक चुन सकती हैं जिससे आपको स्टनिंग लुक मिलेगा। 

Image credits: pinterest
रैप स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज
Hindi

रैप स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज

साड़ी के साथ बेहद क्लासी और ग्रेसफुल लुक पाना चाहती तो आपको संगीत में इस तरह का रैप स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज लेना चाहिए। ये आपको रेडीमेट में 500 की रेंज में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

गोटा पट्टी वर्क हैवी ब्लाउज

सेमी या फुल स्लीव्स में आप ट्रेडिशनल लुक के लिए इस तरह का गोटा पट्टी वर्क हैवी ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। ये आपके ट्रेडिशनल लुक में रॉयलिटी भी ऐड करेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल सीक्विन सितारा ब्लाउज

अगर आप कुछ मॉडर्न और ग्लैमरस ट्राई करना चाहती हैं, तो ऐसा फ्लोरल सीक्विन सितारा ब्लाउज आजमाएं। इसमें आप बैकलेस डिजाइन भी एक बेहतरीन ऑप्शन रहेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड स्टाइल कॉलर ब्लाउज

इस तरह का प्रिंटेड स्टाइल कॉलर ब्लाउज डिजाइन आपको एक स्टाइलिश और बोल्ड लुक देगा। इसे आप सिल्क साड़ी के साथ वियर करेंगी तो कमाल लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

जरी एंब्रायडरी ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेक में आप इस तरह का हैवी पैटर्न वाला जरी एंब्रायडरी ब्लाउज चुन सकती हैं। इस तरह के पैटर्न लहंगा के साथ बहुत ही स्टनिंग लगते हैं। इसे अपनी विशलिस्ट का हिस्सा जरूर बनाएं।

Image credits: pinterest

ननद होंगी स्टाइल की मुरीद, जब ससुराल ले जाएंगी कीर्ति सुरेश सी 9 साड़ी

कुड़िए की अदा करेगी कमाल, जब पहनेंगी Keerthy Suresh से 10 Salwar Suit

मंद मुस्कान 50 में लूटेगी पिया का जिया! चुनें Lataa Saberwal सी साड़ी

सूर्य के तेज सा दमकेगा आपका सुंदर बेटा, चुनें T अक्षर से 20 नाम