Hindi

Tara Sutaria से ब्लाउज पहन दिखेंगी अप्सरा ! यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन

Hindi

तारा सुतारिया बर्थडे

तारा सुतारिया बॉलीवुड के शानदार अदाकारा है। फैंस उनकी एक्टिंग के साथ फैशन भी पसंद करते हैं। ऐसे में आप भी ब्लाउज की तलाश में हैं तो तारा का वॉर्डरोब कलेक्शन चेक कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

कॉटन-साटन और प्लेन साड़ी के साथ तारा सुतारिया जैसा डीप नेक ब्लाउज आप सिलवा सकती हैं। यहां क्लीवेज पर फोकस रगया गया है। एक्ट्रेस ने टू लेयर एमराल्ड नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन विद स्लीव

आइवरी वर्क पर तारा सुतारिया ये ब्लाउज पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने ब्लाउज में एथनिक तड़का लगाते हुए वन साइड स्लीव लगवाई हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज

आप रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो तारा के इस ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी सीक्वेन ब्लाउज पहना है। रेडीमेड 1 हजार तक ये मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। एक्ट्रेस ने रेड साड़ी को ग्लैम लुक देते हुए रिवीलिंग ब्लाउज कैरी किया है। आप 300 रुपए तक टेलर से भी ये डिजाइन सिलवा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

झिलमिल सितारों का ट्रेंड फिर से महिलाओं का पसंदीदा बन गया है। सेलेब फैशन पसंद हैं तो पार्टी लुक के लिए स्लीवलेस या फिर वन स्ट्रिप पर ऐसा मिरर वर्क ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज

स्मॉल-हैवी दोनों साइज ब्रेस्ट को वी नेक ब्लाउज परफेक्ट लुक देता है। अगर आप सोबर दिखना चाहती हैं तो ऐसा ब्लाउज चुनें। इसे आप स्टिच कराने के अलावा रेडीमेड खरीद भी सकती हैं। 

Image credits: instagram

गहरी रंगत में छलकेगी नजाकत! चुनें Keerthy Suresh से 7 Makeup Look

दीदी की सगाई से विदाई तक, खूब काम आएंगे 7 Readymade Blouse Designs

ननद होंगी स्टाइल की मुरीद, जब ससुराल ले जाएंगी कीर्ति सुरेश सी 9 साड़ी

कुड़िए की अदा करेगी कमाल, जब पहनेंगी Keerthy Suresh से 10 Salwar Suit