काफी सिंपल और सटल लुक चाहिए तो आपको इस तरह की प्लीट्स हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल आजमाएं। आप फ्रंट से प्लीट्स बनाकर पीछे हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाएं।
साइड से बाल को बांटते हुए इस तरह की लॉन्ग प्लीट्स एसेसरीज हेयरस्टाइल भी आजमा सकती हैं। बालों में इस तरह से गोटा और फ्लोवर एसेसरीज ऐड कर हेयरस्टाइल बनाएं।
स्लीक बन तो आजकल काफी ट्रेंड में है लेकिन आप चाहें तो कर्ली हेयर से ऐसा मैसी लो बन हेयर स्टाइल बना सकते हैं। इस हेयर स्टाइल को आप साड़ी, सूट के साथ कैरी कर सकती हैं।
बालों को घना दिखाना हो या फिर कर्ली हेयर सही लुक देना हो तो सबसे ईजी लुक के लिए वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल चुनें। इससे आपके कर्ली हेयर की खूबसूरती को कई गुना बढ़ जाएगी।
साड़ी, सूट और इंडियन गाउन के साथ इस तरह की सेंटर पार्टिंग क्लिप टकिंग हेयरस्टाइल काफी क्लासी और एलिगेंट लगेगी। इसे बनाने में बहुत ही कम वक्त लगता है।
सटल और स्टनिंग लुक के लिए आप सलवार सूट पर इस तरह की बहुत ही ईजी फ्रेंच साइड प्लीट्स हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ये आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक देगी।